19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना NIT ने प्लेसमेंट मामले में IIT का भी तोड़ा रिकॉर्ड, डेढ़ करोड़ से अधिक का मिला पैकेज, जानें ग्राफ

Bihar Job News: पटना एनआइटी ने आइआइटी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कैंपस प्लेसमेंट के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां पहुंची. कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स को सबसे अधिक जॉब ऑफर मिले हैं.

Bihar Job News: पटना के आइआइटी और एनआइटी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इस बार सालाना पैकेज में एनआइटी, पटना काफी आगे निकल गया है. एनआइटी, पटना के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग की अदिति को 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज मिलने से आइआइटी, पटना का रिकॉर्ड टूट गया है. अब तक आइआइटी, पटना में सबसे अधिक 61.3 लाख रुपये का पैकेज मिला है. वैसे अब तक दोनों संस्थानों का प्लेसमेंट का ग्राफ काफी बेहतर है.

एनआइटी की अदिति को फेसबुक ने 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज दिया

एनआइटी, पटना के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ शैलेश एम पांडेय ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया लगातार जारी है. बेहतर प्लेसमेंट हो रहा है. हमारे लिए यह गर्व की बात है कि यहां के बच्चे कॉलेज में भी बेहतर कर रहे हैं और प्लेसमेंट में भी उनका जलवा है. हाल में ही यहां की की छात्रा अदिति को फेसबुक ने 1.6 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. यह इस बात को प्रमाणित करता है कि यहां के स्टूडेंट्स कोरोना के बावजूद अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर सजग रहे हैं. इससे पहले संस्थान के छात्र को 44 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला था.

एनआइटी, पटना में फेसबुक, एडोब, अमेजन, लिंक्डइन जैसी कंपनियों ने दी जॉब

इस साल एनआइटी, पटना में फेसबुक, एडोब, अमेजन, लिंक्डइन, पेटीएम, ओरेकल समेत अन्य कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची हैं. आइआइटी, पटना कैंपस में भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया दिसंबर-जनवरी में ही समाप्त हो गयी थी. दूसरे चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है.

Also Read: पटना के लॉज में छात्र की हत्या: पहले गर्म बर्तन से दागा फिर चाकू से गोदा, दोनों आंखें भी कर दी बाहर
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में अब तक 1720 से अधिक को जॉब :

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. अब तक शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के 1720 स्टूडेंट्स को जॉब मिल गया है.

आइआइटी, पटना में 61 लाख रुपये से अधिक का पैकेज अब तक

आइआइटी, पटना में 61 लाख रुपये से अधिक का पैकेज अब तक वहां के स्टूडेंट्स को मिल चुका है. अभी मई तक प्लेसमेंट जारी रहेगी. अब तक आइआइटी, पटना में ओरिकल इंडिया ने नौ स्टूडेंट्स को 61.3 लाख रुपये का अधिकतम घरेलू पैकेज दिया है. एटलसियन ने छह स्टूडेंट्स को 57.4 लाख रुपये, एमटीएक्स ने एक स्टूडेंट्स को 51.10 लाख रुपये, एडोब इंडिया ने नौ स्टूडेंट्स को 48 लाख रुपये, गूगल इंडिया ने एसडब्ल्यूइ भूमिका के लिए 10 स्टूडेंट्स को 46.5 लाख रुपये सालाना पैकेज दिया है. इधर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के 1720 स्टूडेंट्स को जॉब मिल गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें