बिहार में रोजगार के लिए इन 13 जिलों में खुलेंगे मॉडल कैरियर सेंटर, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव…
पटना: राज्य भर में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बिहार में इस साल 13 और मॉडल कैरियर सेंटर खुलेंगे. अभी इनकी संख्या तीन है. इनके खुलने से जॉब कैंप आसानी से लगेंगे और स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिलेगा.
पटना: राज्य भर में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए बिहार में इस साल 13 और मॉडल कैरियर सेंटर खुलेंगे. अभी इनकी संख्या तीन है. इनके खुलने से जॉब कैंप आसानी से लगेंगे और स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मिलेगा.
इन जिलों के लिए भेजा गया प्रस्ताव
अभी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में मॉडल कैरियर सेंटर काम कर रहे हैं. अब सरकार ने बक्सर, नालंदा, डालमिया नगर, गया, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, कटिहार, अररिया, शेखपुरा में नये सेंटर खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है.
Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति, जानें आवेदन की तिथि…
इतना आयेगा खर्च
मॉडल कैरियर सेंटर बनाने के मद में 30 लाख से 50 लाख का खर्च प्रति केंद्र आता है. इस राशि की शत प्रतिशत भरपाई केंद्र सरकार करेगी. सेंटर बनाने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेज दिया है. देश की नामी कंपनियां वेकेंसी निकालती हैं, तो लोगों को संबंधित शहरों में जाना पड़ता है. जबकि मॉडल करियर सेंटर जॉब कैंप का आयोजन करता है.
बीते दो वर्षों में 50 से अधिक जॉब कैंप का आयोजन
बेरोजगार छात्र ऑनलाइन निबंधन कर आवेदन करते हैं और तय समय व तिथि में उनका साक्षात्कार या शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच होती है. बिहार में प्रक्रिया पूरी होने के बाद हाथों हाथ नौकरी की चिट्ठी मिल जाती है. सेंटर के माध्यम से जिनको नौकरी मिलती है, विभाग उनका फॉलोअप भी करता है ताकि किसी की नौकरी न जाये. इसके अलावा बेरोजगारों को आवश्यक सलाह भी दी जाती है. बीते दो वर्षों में मॉडल कैरियर सेंटर ने 50 से अधिक जॉब कैंप का आयोजन किया. इससे हजारों लोगों को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार मिला है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya