बिहार में 32 घंटे बाद टूटा रेल चक्का जाम, रेलवे ने मानी मांगे, तत्काल दो ट्रेनों को दिया गया ठहराव
बिहार में रेल संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार सुबह नौ बजे से बड़हिया में जारी रेल चक्का जाम सोमवार की देर शाम रेल प्रशासन द्वारा लिखित रुप से आश्वासन दिए जाने के बाद छह बजे हटा दिया गया.
बिहार में रेल संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार सुबह नौ बजे से बड़हिया में जारी रेल चक्का जाम सोमवार की देर शाम छह बजे हटा दिया गया. रेल प्रशासन के साथ आंदोलनकारियों की वार्ता के बाद ट्रैक पर से धरना को हटाते हुए टेंट आदि को हटा रेल परिचालन प्रारंभ करने की स्वीकृति दे दी गयी.
रेल प्रशासन द्वारा दिया गया आश्वासन
रेल प्रशासन द्वारा लिखित रुप से आश्वासन देते हुए भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एवं पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव 15 दिनों के भीतर कराई जाने की बात कही. इसके साथ ही बाकी 6 ट्रेनों का ठहराव अगले 60 दिनों के भीतर रेलवे बोर्ड द्वारा देने की बात कही गयी.
धरना अब समाप्त हो गया है
रेल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर बिहार के बड़हिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का धरना अब समाप्त हो गया है. इस दौरान लखीसराय जिला प्रशासन, दानापुर डिवीजन के एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता व रेलवे संघर्ष समिति की सौहार्दपूर्ण बैठक में रेल चक्का जाम पर सहमति बनी.
ट्रैक को 32 घंटों तक जाम रखा
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच चार लाख की आबादी वाला बड़हिया स्टेशन पूरी चर्चा में है. यहां के ग्रामीणों ने ट्रेनों की ठहराव की मांग पर रविवार से ही ट्रैक को 32 घंटों तक जाम रखा. जिस वजह से रेलवे को दर्जनों ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और दर्जनों ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा था.
कल से खड़ी पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस को किया गया रवाना
बड़हिया में 32 घंटो के बाद एडीआरएम, जिलाधिकारी और प्रदर्शनकारी के बीच नोंक झोंक के बाद आखिरकार प्रर्दशनकारी की बात मानने के बाद ही ट्रेन परिचालन चालू हो सका है. उसके बाद कल से खड़ी पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस को बड़हिया से रवाना किया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं बड़हिया बाजार को भी खोल दिया गया है.
Also Read: बेतिया में शिक्षक के घर घुसा सिरफिरा, गोलियों पर लिख रखा था परिवार के सदस्यों का नाम
रद्द की गयी ट्रेनें
-
03214 पटना झाझा मेमू स्पेशल
-
03292 पटना पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल
-
03296 पाटलिपुत्र बरौनी मेमू स्पेशल
-
03273 झाझा पटना मेमू स्पेशल
-
03274 पटना झाझा मेमू स्पेशल
-
03268 पटना किउल मेमू स्पेशल
-
03185 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस
-
13155 कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस
-
13207 जसीडीह पटना एक्सप्रेस
-
13030 मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस
-
13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस
-
13415 मालदा टाउन पटना एक्सप्रेस
-
13242 राजेंद्रनगर टर्मिनल बांका एक्स.
-
13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस
-
18106 जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस
-
13166 सीतामढ़़ी कोलकाता एक्सप्रेस
-
03571 जसीडीह मोकामा मेमू स्पेशल
-
03210 मोकामा किउल मेमू