‘स्मैक की लत ने मजदूर से लुटेरा बनाया साहेब…’ बिहार में बाइक चोर गिरोह के अपराधी का कबूलनामा

Bihar News: बिहार में स्मैक की लत ने एक मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाने वाले को किस तरह लुटेरा बना दिया. वह बाइक चोरी गिरोह भी चलाने लगा. जानिए कबूलनामा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 1, 2025 12:28 PM

Bihar News: बिहार में सूखे नशे की दलदल में किशोर, युवा और अधेड़ तक धंसते जा रहे हैं. स्मैक और ब्राउन सुगर जैसे नशे की लत में पड़कर युवा अपराध की दुनिया में कदम रखने को मजबूर हो रहे हैं. खगड़िया में एक मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाने वाला इस स्मैक के नशे की लत में पड़कर और लुटेरा बन गया. जब वह जेल से बाहर निकला तो मोटरसाइकिल चोरी करने लगा. पुलिस ने एक बाइक चोरी मामले में उसकी गिरफ्तारी की है.

मजदूर से लुटेरा बना, बाइक चोर गिरोह में शामिल हुआ मुकेश

बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार हुए बलुआही निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वो 3 बच्चों का पिता है. 2018 में उसकी शादी हुई थी. मेहनत मजदूरी करके वो अपना परिवार चलाता था. लेकिन स्मैक पीने की उसे लत लग गयी. इसी लत ने उसे अपराध की दुनिया में कदम रखने को मजबूर कर दिया. इस नशे की लत में आकर वो पहले लुटेरा बना. सड़क पर वो लूटपाट करता था. उसके बाद शराब कारोबार में वो लग गया.

ALSO READ: Video: कैंसर से जिंदगी की जंग हारे बिहार के थानेदार को सुनिए, SP-DGP से लेकर मंत्री तक कैसे रहते थे कायल

लूट और शराब का कारोबार करने में गया जेल

गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि इस दौरान बेगूसराय में एक बाइक सवार से लूटपाट और उसे गोली मारने के मामले में वो जेल गया. 11 महीने जेल की सजा काटकर निकला. तब शराब का खेप लेकर आने के दौरान बेगूसराय में पकड़ा गया. जब जेल से छूटा तो बाइक चोरी करने लगा.

गिरोह में है और कई अपराधी

गिरफ्तार मुकेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वो किस तरह अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद इस दलदल में धंसता गया. अब एक गिरोह खड़ा हो गया है जिसमें उसके साथ कई और अपराधी शामिल हैं. उनके साथ मिलकर वह लूट और बाइक चोरी करने का काम करता रहा है. इधर, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है.

स्मैक की लत में आकर अपराधी बन रहे

बताते चलें कि बिहार के कई जिलों में बाइक चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं. वहीं दूसरी तरफ स्मैक के लत में आकर अपराध की घटना को किस तरह अंजाम दिया जा रहा है इसका भी खुलासा आए दिन होता रहा है.

Next Article

Exit mobile version