बिहार ललित कला अकादमी की पेंटिंग प्रदर्शनी का हुआ समापन

शनिवार को बिहार ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में बिहार के 26 वरिष्ठ और युवा कलाकारों की कलाकृतियों की चल रही पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:19 PM

संवाददाता, पटना शनिवार को बिहार ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में बिहार के 26 वरिष्ठ और युवा कलाकारों की कलाकृतियों की चल रही पेंटिंग प्रदर्शनी का समापन हुआ. बिहार कला मंच की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी के समापन के मौके पर प्रख्यात कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा, बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान, प्रख्यात साहित्यकार शिवनारायण, मंच के लीगल एडवाइजर संजय शुक्ला, सचिव बीरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, मिथिला पेंटिंग के चर्चित कलाकार राजकुमार लाल, समेत कई अन्य कलाकार मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि कला हमारी परंपरा है और किसी परम की प्राप्ति ही परंपरा है. कला हमेशा बंधन को तोड़ती है लेकिन बंधन में रहती भी है. यह हमारी धरोहर है और इसे सहेजना ही हमारी उपलब्धि है. आज बच्चे इस धरोहर से जुड़ रहे हैं. यह हमारे लिए बेहतर और स्वर्णिम भविष्य का सूचक है. बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक सिन्हा ने आने वाले समय में ऐसी प्रदर्शनी के बेहतर आयोजन और समाज को इससे जोड़ने की जरूरत पर जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में अनूठा है, जहां एक ही मंच पर 27 कलाकारों का जमावड़ा हुआ. बिहार कला मंच के सचिव मनोज कुमार बच्चन और बीरेंद्र ने बताया कि यह प्रदर्शनी राज्य के कई जिलों में आयोजित की जायेगी. इसका समापन दिसंबर में पटना में होगा, जहां सभी जिलों के विजयी पांच कलाकारों की पेंटिंग पटना में लगने वाली प्रदर्शनी में शामिल की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version