Bihar: नीतीश कुमार से बेहद नाराज हैं लालू यादव, बोले- नहीं करेंगे अब कभी माफ

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेहद गुस्सा है. लालू प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने दो दो नेताओं को प्रधानमंत्री बनाया लेकिन नीतीश कुमार जैसा नेता कभी नहीं देखा.

By Ashish Jha | May 5, 2024 1:52 PM
an image

Bihar: पटना. लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है. जैसे जैसे चुनाव का चरण बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे नेताओं के तेवर भी चढ़ते जा रहे हैं. पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग अब बिहार में और तेज हो गई है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार किसी भी चुनावी रैली में लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं, तो वहीं अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी नीतीश पर काफी तल्ख टिप्पणी की है. लालू ने कहा कि वो अब कभी भी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की बीमारी का भी खुलासा कर दिया.

धन्यवाद देंगे पर माफी नहीं

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार घर पर आ आयेंगे, तो वो उन्हें धन्यवाद दे देंगे, लेकिन उनको अब कभी माफ तो नहीं करेंगे. पुराने वक्त को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि जब हम बीमार थे, घर में बैठे रहते थे, या सोते रहते थे, तो नीतीश कुमार एकाएक चले आते थे. आकर जगाते थे, गले लगा लेते थे. हम आश्चर्य महसूस करते थे कि भाई इनको क्या हो गया है. लालू ने कहा कि बीमार रहते हुए भी हमने कभी खुद को बीमार महसूस नहीं किया. मैं हमेशा खुद को अंदर से मजबूत रखा.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

नीतीश कुमार दिख रहे हैं बीमार

लालू ने कहा कि मैं कुछ दिनों से महसूस कर रहा हूं कि नीतीश कुमार बीमार हैं. जिस तरह छाती पर वो हाथ रखे रहते हैं. आज ही एक मीटिंग देखा हमने कि 4000 सीट हम लोग लाएंगे बोले. फिर कहते हैं, गलती हो गई. सॉरी-सॉरी 400 सीट. ये किसी खास बीमारी के लक्षण हैं. लालू ने कहा कि इस चुनाव में हम लोग एनडीए को परास्त करेंगे. दो-दो प्रधानमंत्री हमने बनाए हैं. लेकिन नीतीश कुमार जैसा आदमी नहीं देखा. इससे पहले नीतीश कुमार अपनी चुनावी रैलियों में लालू, तेजस्वी और आरजेडी पर बेहद आक्रामक है.

Exit mobile version