अब गांव में हो जाएगा भूमि विवाद का निपटारा! नहीं काटना पड़ेगा ब्लॉक का चक्कर, राजस्व कर्मियों को मिला टास्क
Bihar Land Dispute case: सीओ ने कर्मचारियों की सूची पंचायतवार तैयार कर मोबाइल नंबर व किस पंचायत में कौन से दिन व कहां कार्य का निपटारा करना है सहित अचंल कार्यालय के दिवाल पर सार्वजनिक तौर पर लिखवाया है.
बिहार में के मोतिहारी जिले में राजस्व कार्यालय सबंधित कार्य कराने के लिए पंचायत के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना होगा. ना ही राजस्व कर्मचारियों को खोजने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना होगा. कर्मचारियों को अब पंचायत मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार से लेकर शनिवार तक निर्धारित तिथि के पंचायत में उपस्थित रहना है. सदर सीओ संतोष कुमार सुमन ने अचंल अंतर्गत कार्यरत आठ राजस्व कर्मचारियों को नगर व पंचायत की जिम्मेवारी सौंपी है.
सीओ ने कर्मचारियों की सूची पंचायतवार तैयार कर मोबाइल नंबर व किस पंचायत में कौन से दिन व कहां कार्य का निपटारा करना है सहित अचंल कार्यालय के दिवाल पर सार्वजनिक तौर पर लिखवाया है. यहां बता दें कि सीओ द्वारा यह अनोखा कार्य जनहित में किया गया है लेकिन कर्मचारी इस सूची का कितने समय तक पालन करते है यह धारतलीय स्थल निरीक्षण के बाद ही मालूम होगा.
इन आठ कर्मचारियों को सौंपी गयी है पंचायतवार जिम्मेवारी- कर्मचारी लक्ष्मण प्रसाद पंचायत चन्द्रहिया व नगर परिषद के कार्य का निपटारा सोमवार, बुधवार से शनिवार तक अंचल मुख्यालय स्थित सभागार में करेंगे. उमाशकंर सिंह सोमवार से शनिवार तक पंचायत मधुबनी घाट व ढ़ेकहां पंचायत भवन कार्यालय में करेंगे.
इसी प्रकार अशोक कुमार प्रतिदिन पंचायत भवन रूलही, सिरसा, बरदाहां में कार्य करेंगे. राजेन्द्र यादव पंचायत भवन झिटकहियां व अचंल कार्यालय मोतिहारी, अमरेन्द्र सिंह अमर छतौनी, कमिटी चौक, बरकुरवा पंचायत भवन, सरसौला में कार्य करेंगे. इन्द्रदेव पासवान राम सिंह छतौनी, बासमनपुर, व टिकुलिया पंचायत भवन पर पंचायत का कार्य करेगें. रामाशकंर सिंह बरियारपुर, पतौरा, गोढ़वा पंचायत भवन व मुकेश गिरी पंचायत रामगढ़वा, प्रा.वि.हरिजन टोली कटहां में प्रत्येक सप्ताह कार्य करेगे. यहां बता दे कि उक्त सभी कर्मचारी प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शनिवार तक पंचायत का कार्य पंचायत भवन पर निपटाएंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra