14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर अमीनों को मिली नई जिम्मेदारी, रैयतों के लिए ये काम अब होगा आसान

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में स्वलिखित वंशावली मान्य होगा. इसके लिए प्रपत्र- 3-1 स्वयं से भरना होगा. वहीं जमीन का डिटेल देने के लिए प्रपत्र-2 भरने होंगे. शेष भूमि सर्वेक्षण के काम में तेजी लाने और रैयतों को सहुलियत देने के लिए अमीनों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है.

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण में स्वलिखित वंशावली मान्य होगा. इसके लिए प्रपत्र- 3-1 स्वयं से भरना होगा. वहीं जमीन का डिटेल देने के लिए प्रपत्र-2 भरने होंगे. भूमि खरीदगी है, तो उसके दस्तावेज व लगान रसीद साथ में देना होगा और जमीन खतियानी है, तो प्रपत्र-दो के साथ खतियान, लगान रसीद व वंशावली देना अनिवार्य होगा.

शेष भूमि सर्वेक्षण के काम में तेजी लाने और रैयतों को सहुलियत देने के लिए अमीनों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इसे लेकर बुधवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने सभी अमीन, कानूनगो और शिविर प्रभारियों के साथ बैठक की. इसमें बताया गया कि सर्वेक्षण कार्य में लगाये गये अमीन ही अब ग्रामवार खतियानी वंशावली बनायेंगे.

प्रतिदिन अमीनों को करनी पड़ेगी सौ खेसरा की एंट्री

बंदोबस्त पदाधिकारी ने इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि रैयतों को इसके लिए भागदौड़ नहीं करना पड़े. इसके अलावा प्रत्येक अमीन अब प्रतिदिन ऑनलाइन भूमि सर्वेक्षण साॅफ्टवेयर में कम-से-कम सौ खेसरा की इंट्री करेंगे. इसे अनिवार्य किया गया है. इससे कम इंट्री होने पर अमीनों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है.  

Also Read: दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन… छपरा, सिवान के रास्ते अररिया के जोगबनी तक जाएगी…

भूमि सर्वेक्षण में तेजी लाने को दिया गया है निर्देश

उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का काम कई गांव में धीमी गति से हो रहा है. कुछ जगहों पर आधा-अधूरा काम होने की शिकायत मिली है. सभी संबंधितों को इसमें तेजी लाने को कहा गया है, ताकि सर्वेक्षण का काम समय से पूरा हो सके. अमीनों द्वारा गांव में उपस्थित होकर कैंप के माध्यम से प्रपत्र टू और स्वघोषित वंशावली रैयतों से प्राप्त करेंगे. साथ ही प्रपत्र टू भरना भी रैयतों को सिखायेंगे, क्योंकि सबसे अधिक प्रपत्र भरने में समस्या सामने आ रही है.

प्रत्येक सप्ताह भूमि सर्वेक्षण कार्य की होगी समीक्षा

रैयतों को इसमें परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए अमीनों को यह जवाबदेही दी गयी है. प्रपत्र टू में जमीन से संबंधित पूरी जानकारी देनी होती है. बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा होगी और प्रतिदिन शाम को सर्वेक्षण कार्य से संबंधित रिपोर्ट ली जायेगी. विभागीय निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा है.

बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें