Bihar Land Survey : जमीन सर्वे में शुरू हुआ खून-खराबा, वंशावली बनाने गांव आये व्यक्ति को पट्टीदारों ने मार डाला

Bihar Land Survey : बिहार के जहानाबाद में जमीन सर्वे के लिए वंशावली बनवाने गांव आये व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. मृतक के परिवार के लोग कह रहे हैं कि पहले ही धमकी मिली थी कि वंशावली सही से बनवाना, नहीं तो मार देंगे.

By Ashish Jha | September 9, 2024 10:24 AM

Bihar Land Survey : जहानावाद. बिहार में जमीन सर्वे के दौरान खून-खराबा शुरू हो गया है. इसकी आशंका पहले से ही जतायी जा रही थी. बिहार के जहानाबाद में जमीन सर्वे के लिए वंशावली बनवाने गांव आये व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. मृतक के परिवार के लोग कह रहे हैं कि पहले ही धमकी मिली थी कि वंशावली सही से बनवाना, नहीं तो मार देंगे. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पट्टीदारों ने मार डाला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कल्पा के थानेदार राजकुमार राय ने बताया कि सभी बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है.

वंशावली बनाने आये थे गांव

जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में 55 साल के अशोक सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. अशोक सिंह के भाई और परिवार के लोग कह रहे हैं कि उनकी हत्या कर दी गयी है. इसकी धमकी पहले ही मिली थी. धर्मपुर गांव के मूलनिवासी अशोक सिंह झारखंड के बोकारो में रहते थे. बिहार में जमीन सर्वे शुरू होने पर वंशावली बनाने के लिए गांव आए थे. गांव में उनकी लाश मिली है. अशोक सिंह के भाई का आरोप है कि उनकी हत्या कर दी गयी है. पट्टीदारों ने पहले ही ये धमकी दी थी कि वंशावली सही से बनवाना नहीं तो जान से मार देंगे.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

पहले ही मिली थी धमकी

बताया जाता है कि अशोक सिंह अपने भाई के साथ गांव गए थे, लेकिन फिर बोकारो वापस लौट गए. रविवार को सूचना मिली कि उनके बड़े भाई की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया कीचड़ में गिरने से मौत का मामला लग रहा है. अशोक सिंह शारीरिक रूप से काफी कमजोर थे. उनके शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं. परिवार वालों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे, मौत का कारण क्या है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version