Bihar Land Survey: जमीन के कागजात नहीं होने पर सरकार करेगी मदद, मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान

Bihar Land Survey: बिहार में भीषण बाढ़ के बीच लैंड सर्वे का काम जारी है. सैकड़ों गांव पानी की चपेट में है. कई लोगों के घर बह गए. बड़ी संख्या में पीड़ित परिवारों के जमीन के कागजात बाढ़ के पानी में बह गए. अब इस मसले पर राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया है.

By Paritosh Shahi | October 4, 2024 6:14 PM
an image

Bihar Land Survey: बिहार में 20 अगस्त से भूमि सर्वे का काम चल रहा है. इसी बीच राज्य के कई जिलों में भीषण बाढ़ आ गई. इस वजह से सर्वेक्षण के काम में बाधा उत्पन्न हो गई है. बाढ़ से पीड़ित हजारों लोगों के जमीन के कागजात बाढ़ के पानी में नष्ट होने की सूचना आ रही है. लोग इस वजह से परेशान हो रहे हैं. अब इस मुद्दे पर राज्य के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने लोगों को राहत देते हुए कहा कि किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है. बिहार सरकार सब व्यवस्था करेगी.

लोगों को बड़ी राहत

बाढ़ से सहमे बिहार के लोगों के लिए दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रभावित जिलों के वैसे भूस्वामी जिनके जमीन के कागजात ख़राब हो गए हैं, उन्हें तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे सभी भूमि मालिकों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कागजात उपलब्ध कराएगा. बता दें कि बिहार में बाढ़ प्रभावित 16 जिलों को लेकर विभाग ने यह निर्णय लिया है.

क्या बोले मंत्री दिलीप जायसवाल

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री जायसवाल ने कहा कि हमें बाढ़ प्रभावित जिलों से कागजात नष्ट होने की शिकायतें मिल रही थी. बिहार में अचानक दर्जनों बांध टूटने से सैकड़ों गाँव में पानी आया और लोगों के कीमती सामान और जरुरी कागजात नष्ट हो गये हैं. पानी के कारण भूमि मालिकों के जमीन के कागजात भींग कर नष्ट हो गये हैं.

उन्होंने कहा, “मैं बाढ़ प्रभावित सभी 16 जिलों, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण, सहरसा, कटिहार,पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि वे इसको लेकर कोई चिंता नहीं करें. जिनके भी जमीन के कागजात की क्षति हुई है, उन्हें उनके कागजात को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की रहेगी.” इस काम को पूरा करने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: बिहार में 65 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, एक सप्ताह का मिला अल्टीमेटम, लिस्ट जारी

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में अमीनों के कारण हो रहा सबसे ज्यादा विवाद, सचिव ने दिया एक्शन का आदेश

Exit mobile version