16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: दान में मिली है जमीन तो भरना होगा ये फार्म, बदलैन प्लॉट के लिए करना होगा ये काम

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज स्वघोषणा का प्रपत्र -2 रैयत या रैयत के वंशज द्वारा धारित भूमि को भर कर अपने अंचल के शिविर में जमा कर सकते है. क्रय, बदलैन या दान की भूमि है, तो दस्तावेज की छायाप्रति जमा कर सकते हैं.

Bihar Land Survey: मुजफ्फरपुर. जमीन सर्वेक्षण में बदलैन या दान की भूमि को लेकर आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार भूमि सर्वेक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज स्वघोषणा का प्रपत्र -2 रैयत या रैयत के वंशज द्वारा धारित भूमि को भर कर अपने अंचल के शिविर में जमा कर सकते है. क्रय, बदलैन या दान की भूमि है, तो दस्तावेज की छायाप्रति जमा कर सकते हैं. यदि जमीन से संबंधित सक्षम न्यायालय का आदेश है, तो आदेश की छायाप्रति भी दे सकते हैं.

क्या है बदलैन व दान की जमीन

जिस जमीन का स्टांप पेपर पर बदलैन किया गया है, उसे बदलैन की जमीन कहते हैं. अगर किसी जमीन का स्टांप पेपर पर बदलैन किया गया है, तो वह दस्तावेज़ जमीन सर्वे में मान्य नहीं होता. ऐसे में, रैयत को जमीन की रजिस्ट्री करवानी होगी.दान की जमीन वह जमीन है जिसे किसी ने दान में दी है. दान की गई जमीन पर दाता का कोई अधिकार नहीं रहता. दान पाने वाले का पूरा अधिकार होता है. दान की गई जमीन को बेचने पर सरकार सख्त है.

जमीन दान देने के क्या है नियम

विरासत में मिली प्रॉपर्टी को भी दान देने का अधिकार है, बशर्ते कि उसके कानूनी वारिस या उत्तराधिकारी से इसकी इजाजत ली जाए. इतना ही नहीं, गिफ्ट में दी गई संपत्ति को वापस भी ली जा सकती है. इसका खास नियम है. प्रॉपर्टी दान करने का अधिकार हर व्यक्ति को मिला है. कोई भी व्यक्ति कायदे-कानून के दायरे में रहते हुए अपनी संपत्ति दान कर सकता है. इसके लिए कुछ नियम बनाये गये हैं, जिनका पालन जरूरी होता है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

विवादित जमीन का दान मान्य नहीं

अपनी प्रॉपर्टी वही व्यक्ति दान कर सकता है जिसके नाम से संपत्ति हो. उसी प्रॉपर्टी को दान कर सकते हैं जिस पर कोई कब्जा न हो. अगला नियम यह है कि जिस प्रॉपर्टी के ओनरशिप में जिसका नाम रजिस्टर्ड हो, वही व्यक्ति उसे दान कर सकता है. यह भी देखा जाता है कि दान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ दिमाग का हो. यानी किसी दिमागी अस्थिरता या पागलपन का शिकार न हो. ऐसा व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी दान करे तो उसे कोर्ट में चैलेंज किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें