Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के दौरान आ रही परेशानियों के बाद भी का काम जारी है. रैयत जमीन के कागजात के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. घूसखोरी चरम पर है. हालांकि भूमि सुधार मंत्रालय ने जमीन से जुड़ी अधिकतर जानकारी ऑनलाइन कर दी है. लोगों की परेशानी को कम करने के लिए सरकार भी अपने स्तर से कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में हम आपको आज खानापूरी पर्चा के बारे में विस्तार में बताएँगे.
क्या होता है खानापूरी पर्चा
बिहार ने जमीन सर्वे का काम तो 20 अगस्त से ही जारी है लेकिन बहुत लोग को खानापूरी पर्चा के बारे में जानकारी नहीं है. बता दें कि यह एक महत्वपूर्ण कागजात है, जिसमें भूमि मालिक, और उसके हिस्से में कहां कहां जमीन है उस बारे में सारी जानकारी होती है. इस दस्तावेज में भूमि मालिक का नाम, पता, जमीन का एरिया समेत कई जानकारियां होती है. यह कागजात कई कामों में मांगा जाता है. इसलिए जरुरी है कि आपके पास इस डॉक्यूमेंट का एक प्रिंट हो.
ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि खानापूरी पर्चा ऑनलाइन कैसे देखे सकेंगे. इसका प्रोसेस क्या है? तो बता दें कि इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है. कागज देखने के लिए सबसे पहले आप बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट जाइये. वहां आपको होमपेज पर ‘खानापूरी पर्चा और खेसरावार मानचित्र देखें’ का ऑप्शन दिखेगा. यहाँ क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहाँ जैसे ही आप ‘खानापूरी पर्चा’ पर क्लिक करेंगे, आपको अपने जिले, मौजा और खेसरा नंबर की जानकारी डालने का ऑप्शन दिखेगा. सभी डिटेल दर्ज करते ही जानकारी मिल जाएगी. लास्ट में आप डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar : बिहार में ठंड ने दी दस्तक, लौट गया मॉनसून, पश्चिमी विक्षोभ पर क्या आया अपडेट
Gaya से Mumbai के लिए चलेगी ट्रेन, किया गया ट्रायल, जानें रूट और टाइम