Bihar Land Survey: जमीन सर्वे की इस दिन तक कर लें स्वघोषणा, जानें क्या है अंतिम समय सीमा

Bihar Land Survey जमीन सर्वे के लिए पिछले सप्ताह तक करीब 78 लाख रैयतों द्वारा स्वघोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से यह स्थगित किये जाने से इसकी संख्या में अपेक्षाकृत कमी आयी है.

By RajeshKumar Ojha | February 14, 2025 11:58 PM

Bihar Land Survey पटना राज्य में फिलहाल जमीन सर्वे के दूसरे चरण में रैयतों को स्वघोषणा करने की समय सीमा मार्च 2025 तय की गयी है. यह स्वघोषणा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकेगी. इसी लक्ष्य के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन सर्वे को लेकर जरूरी गतिविधियों की समय सीमा पर तय करना शुरू कर दिया है.

विभाग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे गतिविधियों को त्वरित गति देकर शहरी क्षेत्रों में भी जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू करने का है. विभाग इसकी तैयारी में भी जुटा है. इस संबंध में बहुत जल्द विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्रों में जमीन सर्वे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. 

सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण के 18 जिलों के 26 हजार 786 मौजों में भूमि सर्वे का काम शुरू किया गया है. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन स्वघोषणा विभागीय सर्वर में किये जा रहे बदलावों की वजह से 21 फरवरी तक बंद है. प्रत्येक प्रमंडल के लिए अलग-अलग सर्वर का प्रावधान किया जा रहा है.

ऐसे में अंचल स्तर पर कार्यरत विशेष सर्वेक्षण शिविरों में रैयत अपनी स्वघोषणा, कागजात और वंशावली जमा कर सकते हैं. दरअसल जमीन सर्वे के लिए पिछले सप्ताह तक करीब 78 लाख रैयतों द्वारा स्वघोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से यह स्थगित किये जाने से इसकी संख्या में अपेक्षाकृत कमी आयी है.

इसकी वजह यह है कि दूरदराज के लोगों को अंचल स्थित शिविर कार्यालयों में जाकर जमा करने में परेशानी हो रही है. फिलहाल जमीन सर्वे को लेकर तेरीज लेखन यानी पुराने खतियान का सार लिखने का काम शुरू हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version