Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के बीच राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई, 12 सीओ निलंबित
Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त 12 सीओ को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही नाकाबिल 189 सीओ के वेतन को रोक दिया है.
Bihar Land Survey: पटना. बिहार में हो रहे जमीन सर्वे के बीच राजस्व विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर विभाग का एक्शन देखने को मिला है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त 12 सीओ को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही नाकाबिल 189 सीओ के वेतन को रोक दिया है. विभागीय मंत्री का दावा है कि देश की आजादी के बाद अब तक का यह पहला बड़ा एक्शन है. बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण का काम इसी साल अगस्त महीने से चल रहा है. इस दौरान कई बार इस तरह की बातें सामने आईं कि अंचलाधिकारी की ओर से रैयतों को कागजात सही समय पर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है.
जनता के काम में देर करनेवाले नहीं बचेंगे
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कहा, “चाहे सर्वे का काम हो या राजस्व विभाग का कोई भी काम हो, जो हम आम जनता को सेवा देते हैं, मैंने खुला संदेश राजस्व विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों को दिया है कि आप अगर जनता के साथ अन्याय करेंगे, जनता के काम में देर करेंगे, भ्रष्टाचार का अगर खेल होगा तो दिलीप जायसवाल एक ऐसा मंत्री है कि उसके कलम से कोई नहीं बचेगा.” दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह एक्शन अन्य अंचलाधिकारियों के लिए बड़ी चेतावनी है.
मंत्री ने दी आखिरी चेतावनी
दिलीप जायसवाल ने कहा,” ना मेरी नजर से कोई बचाने वाला है और ना मेरी कलम से कोई बचाने वाला है. सबका दिन लिखा हुआ है. यमराज के यहां जैसे दिन लिखा रहता है उसी तरह सबका दिन लिखा हुआ है. कोई किसी को बचा नहीं पाएगा. आने वाले समय में मेरा विकराल रूप सामने आएगा.” अधिकारियों को लगातार चेतावनी दी जा रही है. कुछ दिनों पहले ही विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी प्रमंडल आयुक्त से लिखित तौर पर कहा है कि जितने भी भूमि उप समाहर्ता (डीसीएलआर) हैं, जिनका काम लंबित चल रहा है और जो समय से अपना काम नहीं कर रहे हैं या ऑफलाइन कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में अब सीओ पर एक्शन ले लिया गया है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब