14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: दाखिल-खारिज मामलों का जल्द होगा निपटारा, भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिए निर्देश

Bihar Land Survey: बिहार में दाखिल खारिज सहित राजस्व की सभी लंबित ऑनलाइन सेवाओं का तीन महीने में समाधान होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बढ़ाई सख्ती, मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिये निर्देश.

Bihar Land Survey: बिहार में दाखिल खारिज सहित राजस्व की सभी लंबित ऑनलाइन सेवाओं का अगले तीन महीने में समाधान किया जायेगा. इसके लिए दाखिल खारिज और परिमार्जन के अधिक लंबित मामलों वाले अंचलों में राजस्व अधिकारियों की तैनाती की जायेगी. इस संबंध में विभागीय समीक्षा बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने लापरवाह अधिकारियों की पहचान करने के लिए कहा है. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव जय सिंह और निदेशक भू–अभिलेख एवं परिमाप जे प्रियदर्शिनी ने भाग लिया.

मंत्री न मांगी भ्रष्ट कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की सूची

मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजकर भ्रष्टाचार के आरोपी राजस्व कर्मचारियों पर की गई कार्रवाइयों की सूची मंगाने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ऐसे राजस्व कर्मचारियों को दी गई सजा या की गई कार्रवाई का की प्रविष्टि भी उनकी सेवा पुस्तिका में निश्चित रूप से दर्ज होनी चाहिये.

यदि राजस्व सेवा के पदाधिकारियों की सेवा पुस्तिका में विभाग द्वारा दिए गए दंड आदि की प्रविष्टि नहीं की गई है तो उसे अविलंब दर्ज करने करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि करीब 125 अधिकारियों की सेवा पुस्तिका अभी जिलों से विभाग में नहीं पहुंची है. उसमें सजा के प्रावधानों की प्रविष्टि विशेष अभियान चलाकर एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया गया.

पटना सदर से बने चार नये अंचलों में बहुत जल्द शुरू होगा कामकाज

समीक्षा बैठक में पटना सदर अंचल को चार अंचलों में विभक्त करने के संबंध में भी चर्चा हुई. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि चारों अंचलों के पदों की प्रशासी पद वर्ग की अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है. इसका अनुमोदन कैबिनेट से कराया जाना है. राजधानी के चारों नए अंचल जल्द की कार्य करने लगेंगे.

राजस्व कर्मचारियों को अगले महीने से दिया जायेगा सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अगले माह से राजस्व कर्मचारियों का भी बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक बार में हर जिले से चार राजस्व कर्मचारियों को बुलाकर सॉफ्टवेयर में आए परिवर्तनों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल में अंचल अधिकारियों और डाटा इंट्री ऑपरेटरों को बैच बनाकर ट्रेनिंग दिया गया है. इससे ऑनलाइन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और उनके निष्पादन में प्रगति आई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey : रैयतों से अपील, जल्द जमा करें प्रपत्र दो, नहीं तो समय समाप्ति पर पड़ेगा पछताना

कॉल सेंटर में आठ लोगों की होगी तैनाती

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के कॉल सेंटर को और प्रभावी बनाने के लिए आठ लोगों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. यह कॉल सेंटर सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा. इस काम के लिए चार-चार कर्मियों को दो पाली में लगाया जाएगा. विभाग ने यह निर्णय कॉल करने वालों की भारी तादाद को देखते हुए लिया है. यह पाया गया है कि एक लैंडलाइन नंबर से सभी लोग अपनी जिज्ञासा या सवाल नहीं रख पा रहे हैं.

Bihar Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें