Bihar Land Survey: सरकार ने खराब और फटे जमीन के कागज का निकाला हल, मंत्री ने दिया नया अपडेट
Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जमीन सर्वेक्षण के दौरान आ रही परेशानियों को हल करने के लिए नया मसौदा तैयार किया है. इससे लोगों को कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
Bihar Land Survey: बिहार सरकार में राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम सर्वे के दौरान आ रही परेशानियों से वाकिफ हैं. आने वाले दिनों में रैयतों को परेशानी न हो इसके लिए हमारी सरकार ने एक मसौदा तैयार किया है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर किसी के जमीन का कागज फट गया है या खराब हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. नये नियम के मुताबिक अब सर्वे के समय 15 तरह के कागज दिखाए जा सकते हैं.
चुनौती वाला काम है लेकिन…
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बुधवार को कहा कि जिन 15 तरह के कागज दिखाए जा सकेंगे जल्द उसकी सूची उपलब्ध करा दी जाएगी. मंत्री ने आगे यह भी कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित कराता हूं कि जब तक कागजात नहीं होंगे, तब तक किसी को परेशान नहीं किया जाएगा. जमीन सर्वे कराना चुनौती वाला काम है, मगर ये हो गया तो ऐतिहासिक होगा. बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में भी जमीन सर्वे हो चुका है. आज थाना-कोर्ट का 30-35 प्रतिशत समय जमीन विवाद में जा रहा है.’
भ्रष्टाचार की शिकायत पर क्या बोले मंत्री
दिलीप जायसवाल ने बताया कि करीब 47 लाख लोगों ने जमीन की सेल्फ डिक्लेरेशन की है. जल्द इस बारे में लिस्ट जारी किया जायेगा. उन्होंने जमीन सर्वे में हो रहे भ्रष्टाचार पर कहा कि सुचना मिलते ही इसकी जांच कराई जाएगी और 72 घंटे के अंदर दोषी पर कार्रवाई होगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना में रईसजादों ने SUV से पुलिस को उड़ाया, सब इंस्पेक्टर घायल, 7 लोगों के खिलाफ FIR