12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: खेत का सीमांकन कैसे होगा? बिहार में जमीन सर्वे से जुड़े सवालों के जवाब जानिए

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है. खेतों के सीमांकन समेत कई अन्य ऐसे सवाल लोगों के मन में है जिसका जवाब यहां मिल सकता है.

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के सर्वे का काम जारी है. ग्राम सभाओं के जरिए लोगों को आवेदन में भरे जानेवाले तथ्यों के बारे में बताया जा रहा है. आवेदन में जमीन का ब्योरा लिखना जरूरी है. विशेष सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों को जांच के दौरान कागजात दिखाना आवश्यक है. लोगों के अंदर कुछ सवाल हैं जिनके बारे में उन्हें जानकारी होना आवश्यक है. खेत की मेड़ तैयार कर सीमांकन करने की जरूरत समेत अन्य कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब लोग ढूंढ रहे हैं.

सवाल:- आवेदन के साथ कागजात संलग्न करना जरूरी है ?

जवाब:- जमीन सर्वे के लिए प्रपत्र 2 भरे जाने के दौरान जमीन का ब्योरा लिखना जरूरी है. उस समय जमीन के कागजात नहीं उपलब्ध होने पर आवेदन के साथ उसे संलग्न करना अनिवार्य नहीं है. विशेष सर्वेक्षण के अधिकारियों द्वारा वस्तुस्थिति की जांच करने के समय जमीन के कागजात दिखाना आवश्यक होगा. जानकारों के अनुसार फॉर्म भरने के समय जमीन के कागजात उपलब्ध होने पर उसकी फोटो कॉपी लगायी जा सकती है. कागजात के नहीं होने पर भी फॉर्म भरा जा सकता है. इसमें जमीन का खाता, खेसरा, रकबा के साथ पूरा ब्योरा भरना आवश्यक है. बाद में जमीन के कागजात का इंतजाम कर दिखाया जा सकता है. विशेष सर्वेक्षण के अधिकारियों द्वारा फॉर्म की जांच करने के लिए स्थल पर जाने के समय कागजात की मांग करने पर प्रस्तुत करना जरूरी होगा.

सवाल: पूरी जानकारी का उल्लेख कहां करना है?

जवाब: जमीन सर्वे में लोगों को अपनी जमीन को अपडेट करना है .पूरी जानकारी फॉर्म 2 में उल्लेख करना आवश्यक है, इसमें रैयतदारों को अपने-अपने हिस्से में पड़नेवाली जमीन का ब्योरा देना है.

ALSO READ: Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए कैसे बनवाएं वंशावली, कहां करें जमा

सवाल : क्या खेत का मेड़ बनाकर सीमांकन करना आवश्यक है?

जवाब : सभी रैयतों को अपने-अपने हिस्से में पड़ने वाली जमीन का सीमांकन करना आवश्यक है. सीमांकन कर रैयतदार फॉर्म 2 में रकबा भर सकते हैं . इससे पता चलेगा कि रैयतदारों के पास कितनी जमीन कब्जे में है. खेत का मेड़ बनाकर सीमांकन करना है. ताकि विशेष सर्वेक्षण अमीन के खेत पर जाने से सही जानकारी दी जा सकेगी. इस दौरान लोगों को जमीन पर उपस्थित रहने से अमीन को वास्तविक रकबा लिखने में सहायता मिलेगी. अमीन को अपनी जमीन का सीमांकन आप दिखा देंगे . जमीन को अपडेट करने के लिए हो रहे विशेष सर्वेक्षण में अधिकारी ग्राम सभा में लोगों को अपने खेत की मेड़ बनाकर सीमांकन कराने की जानकारी दे रहे हैं. इस काम में निजी अमीन से भी सहयोग लेकर लोग अपने खेत का सीमांकन करा सकते हैं.

सवाल: क्या सर्वे के दौरान रैयत की उपस्थिति अनिवार्य है?

जवाब: रोहतास जिले के कोचस अंचल शिविर प्रभारी सह सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोगों के बीच से एक बड़ी गलतफहमी सामने आ रही है कि जमीन सर्वे कराने के लिए या सर्वे के दौरान जमीन के पास रैयतों को जरूरी रूप से उपस्थिति रहना है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है.सर्वे के दौरान अगर किसी जमीन का मालिक वहां मौजूद नहीं है तो भी दिक्कत नहीं है. अगर कोई व्यक्ति बाहर यानी दूसरे शहर या राज्य में रहते हैं, तो वे जमीन सर्वे का काम वो ऑनलाइन करवा सकते हैं. इसके लिए वह राजस्व व भूमि सुधार की बेवसाइट पर जाकर ये काम कर सकते हैं. इसके अलावा भू-अभिलेख व परिमाप निदेशालय की बेवसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर वो पहले पूरी प्रक्रिया को समझ लें और ऑनलाइन ही सर्वे में शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें