Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए 15 दिन से नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन

Bihar Land Survey राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने सर्वर धीमा होने और उससे हो रही परेशानी की चर्चा की गई थी. इस संबंध में विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा था कि बेल्ट्रॉन और स्टेट डाटा सेंटर से बात हो गई है.

By RajeshKumar Ojha | November 8, 2024 9:01 PM

Bihar Land Survey बिहार में जमीन सर्वे के ऑनलाइन आवेदन वाला सर्वर पिछले महीने 25 अक्तूबर से ठप है. इन करीब 15 दिनों में केवल कुछ घंटों के लिए सर्वर ठीक भी हुआ तो कुछ आवेदन ऑनलाइन हुए. फिलहाल जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हाे पा रहा है.

वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Raiyat123.aspx खोलने का प्रयास करने पर Runtime Error आ रहा है. इस कारण पिछले 15 दिनों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रैयत परेशान हैं. वहीं ऑफलाइन आवेदन के दौरान भी आवेदकों को रसीद नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. साथ ही वहां दलालों का भी बोलबाला है. इस कारण अधिकतर आवेदक ऑनलाइन आवेदन देने के लिए परेशान हैं.

हालत यह है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नागरिक सेवाएं के तहत दिये गये ‘डैशबोर्ड’ का वेबसाइट ttps://parimarjan.bihar.gov.in/BiharBhumireport/dashboardrpt भी पिछले करीब डेढ़ महीने से नहीं खुल रहा है.

इसे खोलने पर Server Error in ‘/biharBhumireport’Application. दिखा रहा है. फिलहाल जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होने से रैयत ऑफलाइन आवेदन करने सर्वे कार्य के शिविरों में जा रहे हैं. वहां दलालों का बोलबाला है और भ्रष्टाचार चरम पर है.

अक्टूबर महीने में ही सर्वर ठीक होने की दी गई थी जानकारी

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विभागीय समीक्षा बैठक में भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने सर्वर धीमा होने और उससे हो रही परेशानी की चर्चा की गई थी. इस संबंध में विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा था कि बेल्ट्रॉन और स्टेट डाटा सेंटर से बात हो गई है. अक्टूबर महीने में ही समस्या के समाधान का उन्होंने आश्वासन मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को दिया था. इसके बावजूद सर्वर की समस्या बढ़ गई है. इससे रैयतों की परेशानी भी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version