बिहार में इस पेशे के लोग छोड़ रहे नौकरी, एक दिन में चार का नियोजन समाप्त

Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने जमीन सर्वेक्षण कार्य को लेकर दस हजार से अधिक सर्वेक्षण कर्मियों का नियोजन किया है. हालांकि, भूमि सर्वे के काम अब ढीला पड़ गया है, लेकिन नौकरी छोड़नेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

By Ashish Jha | January 12, 2025 8:00 AM

Bihar Land Survey: पटना. बिहार में भूमि का सर्वेक्षण के बीच बड़ी संख्या में विशेष सर्वेक्षण अमीन व अन्य कर्मी नौकरी छोड़ रहे हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक दिन में चार सर्वेक्षण कर्मियों का नियोजन समाप्त कर दिया है. भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. चार में तीन भूमि सर्वेक्षण अमीनों ने जवाब दिया कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है. हेल्थ ठीक होने पर काम करेंगे. बिहार सरकार ने जमीन सर्वेक्षण कार्य को लेकर दस हजार से अधिक सर्वेक्षण कर्मियों का नियोजन किया है. हालांकि, भूमि सर्वे के काम अब ढीला पड़ गया है, लेकिन नौकरी छोड़नेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

स्वास्थ्य को आधार बनाकर छोड़ रही नौकरी

बेगूसराय में कार्यरत विशेष सर्वेक्षण अमीन आरती कुमारी लगातार अनुपस्थित रह रही थी. बंदोबस्त पदाधिकारी बेगूसराय ने अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की. आरती ने पूछे गए शो-कॉज में जवाब दिया कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है. स्वास्थ्य ठीक हो जाने पर कार्य करेंगे. जवाब से असंतुष्ट होते हुए भू-अभिलेख एवं परिमाप के निदेशक जे. प्रियदर्शिनी ने इनका नियोजन समाप्त कर दिया है . वहीं बेगूसराय में कार्यरत दूसरे विशेष सर्वेक्षण अमीन सुश्री प्रिया भी लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रह रही थीं. बंदोबस्त पदाधिकारी ने अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की.सर्वेक्षण अमीन प्रिया ने भी वही जवाब दिया. स्वास्थ्य ठीक होने पर कार्य करूंगी. इसके बाद इनका नियोजन भी समाप्त हो गया है.

अमीनों के ऊपर भारी दबाव

बेगूसराय में कार्यरत्त तीसरे भूमि सर्वेक्षण अमीन विकास कुमार भी लगातार अनुपस्थित रह रहे थे. स्पष्टीकरण में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने, स्वास्थ्य ठीक होने के बाद फिर से काम करने की बात कही. इनके नियोजन को भी समाप्त कर दिया गया है. बताया जाता है कि मौके पर कोई अधिकारी नहीं जाता है. अमीनों को मौके पर जाकर हकीकत का पता चलता है. ऐसे में अमीनों के ऊपर भारी दबाव है. खगड़िया के बंदोबस्त पदाधिकारी ने रिपोर्ट किया कि विशेष सर्वेक्षण अमीन अधीश्वर चंचल ने व्हाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित, अभद्र टिप्पणी की. साथ ही कार्य में लापरवाही बरती. इस आरोप में आरोपी सर्वेक्षण अमीन की संविदा समाप्त कर दी गई है.

Bihar Land Survey: बिहार में सर्वे के बाद नये सिर से तय होगा भू-लगान, बदलेगी जमीन की पहचान

Next Article

Exit mobile version