18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार भूमि सर्वे की सचिव ने की समीक्षा, दिसंबर में किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जमुई और जहानाबाद के सभी सर्वेक्षण कर्मियों को नोटिस जारी कर दिया है. इन दोनों जिलों में किस्तवार के बाद के काम में प्रगति नहीं मिली है. जमुई में जून में 23 मौजों में खानापुरी का काम हुआ था.

पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया है कि बिहार के 4989 गांवों के किश्तवार और खानापूरी का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. दिसंबर तक अंतिम प्रकाशन कर लिया जायेगा. यह गांव उन 20 जिलों के हैं जहां प्रथम चरण का भूमि सर्वे चल रहा है. 335 गांवों में प्रारूप प्रकाशन का काम भी पूरा कर लिया गया है.

74 सर्वेक्षण कर्मियाें को नोटिस

शुक्रवार को शास्त्री नगर स्थित सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में विशेष सर्वेक्षण की प्रगति से संबंधित प्राथमिकता के 20 जिलों की विस्तार से समीक्षा में यह जानकारी दी गयी. लापरवाह 150 के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो और अमीन को पदमुक्त किया जा चुका है. 74 सर्वेक्षण कर्मियाें को नोटिस जारी किया गया है. सर्वे निदेशक जय सिंह ने बंदोबस्त पदाधिकारियों को कहा कि पहले छोटे गांव यानि कम खेसरा वाले गांवों की सूची बना लें और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें.

जमुई और जहानाबाद के सभी सर्वे कर्मियों को नोटिस

अपर मुख्य सचिव ने जमुई और जहानाबाद के सभी सर्वेक्षण कर्मियों को नोटिस जारी कर दिया है. इन दोनों जिलों में किस्तवार के बाद के काम में प्रगति नहीं मिली है. जमुई में जून में 23 मौजों में खानापुरी का काम हुआ था. दो माह में यह आंकड़ा मात्र 29 ही पहुंचा. जहानाबाद में 128 मौजों में किस्तवार हो चुका है लेकिन खानापूरी 18 मौजों में ही हुई है. सिर्फ सात मौजों में एलपीएम वितरित किया जा सका है. लखीसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी के आचरण को सही न पाते हुए उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है.

Also Read: औरंगाबाद : कोबरा के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों की योजना को किया विफल, सर्च ऑपरेशन में कई हथियार बरामद
कहां देखें सर्वे 

सर्वे की पूरी प्रमुख प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है. कोई भी रैयत या आम आदमी अपने गांव से संबंधित सर्वेक्षण की प्रगति को ऑनलाइन देख सकता है. इसके लिए dlrs.bihar.gov.in पर जाकर बिहार विशेष सर्वेक्षण से संबंधित सेवाएं पर जाकर क्लिक करना होगा. यहां सर्वे से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें