Bihar Land Survey: बिहार में विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर भूमिधारकों को जमीन का कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है. अब नए अपडेट के साथ भूमि सर्वे और बंदोबस्त का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सर्वेक्षण टीम घर घर जाकर खतियानी जमीन धारकों को आपसी बटवारा करके वंशावली और स्वघोषणा पत्र जमा करने की अपील कर रही है. राजस्व विभाग के अनुसार दस्तावेज जमीन वालों के जीवित मलिक के नाम से ही फार्म जमा होगा. सर्वेक्षण टीम घर-घर जाकर नक्शा से मिलन करेगी. इसके बाद पूरा कागजात तैयार होने के बाद ही पंचायत और अंचल स्तर पर सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जायेगा.
अब सर्वेक्षण टीम लोगों से अपील कर रही है कि अपनी भूमि से संबंधित आवेदन जल्द से जल्द जमा करें. इसके लिए स्वघोषणा और वंशावली प्रपत्र दो और तीन को शिविर कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक कार्य दिवस पर प्राप्त किया जा रहा है. स्वघोषणा में अपनी जमीन का विवरण जरूर जमा कराएं. समय पर चूक गये, तो परेशानी हो सकती है.
यहां पर जमा करें दस्तावेज
जानकारी के अनुसार जिन लोगों के पास भूमि से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए तिथि बढ़ा दी गयी है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि भीड़ से बचने के लिए अपने भूमि का खाता, खेसरा और रकबा भरकर अपने अंचल क्षेत्र के सर्वे शिविर कार्यालय में जमा करें. इस कार्य में अंचल के सभी गांवों के लिए अमीन बहाल किये गये हैं, जो स्थानीय स्तर पर सहायता प्रदान करेंगे.
सिर्फ अब ये चार दस्तावेज जरूरी
आवेदन पत्र के साथ जमीन के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, वसीयत, रसीद और खतियान की प्रति संलग्न करने की अपील की गयी है. नागरिक अपने आवेदन को विभागीय वेबसाइट dlrs.com पर स्वयं या सीएसपी केंद्र के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं. यदि बाद में कोई अन्य कागजात प्राप्त होते हैं, तो उन्हें अपने अंचल सर्वे शिविर कार्यालय में आवेदन और मोबाइल नंबर के साथ जमा करने का निर्देश दिया गया है.
जल्द से जल्द जमा करें स्वघोषणा फॉर्म
सर्वे खतियान के निर्माण के बाद, लोगों को सर्वे शिविर कार्यालय में अपील करनी होगी. अजय कुमार ने सभी से आग्रह किया कि अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना अपने भूमि से संबंधित स्वघोषणा फॉर्म जल्द से जल्द जमा करें. विशेषकर जिनके कागजात तैयार हैं, उन्हें तुरंत फॉर्म जमा करने के लिए कहा गया है. इस कार्य में जनता की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है.
जानें कैसे भर सकेंगे प्रपत्र
प्रपत्र 2 में रैयत का नाम, पता, खाता, खेसरा, रकबा, चौहद्दी, और जमीन की किस्म जैसी जानकारी आपको देनी है. इस प्रपत्र में आपको यह भी बताना है कि जमीन पर दावे का अधिकार कैसे है. अगर जमाबंदी नहीं है, तो उस कॉलम को खाली छोड़ देना है. प्रपत्र 3 में जमीन मालिक या आवेदक को अपनी वंशावली की जानकारी देनी है. इसमें सभी उत्तराधिकारियों के नाम की सही जानकारी भरनी है. यह एक तरह का स्व-घोषणा पत्र है.