25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण से जुड़े सभी सवालों का मिलेगा जवाब, पटना में होगी दो दिवसीय कार्यशाला

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे के दौरान किसानों को हो रही परेशानियों के समाधान के लिए प्रदेश किसान मोर्चा की तरफ से पटना में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसके बाद इसे अन्य जिलों में आयोजित करने की तैयारी है.

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वेक्षण को लेकर किसानों और जमीन मालिकों के मन में कई सवाल हैं. जैसे कि जमीन सर्वे कैसे कराएं, किन दस्तावेजों की जरूरत होगी आदि. इसी को लेकर पटना में प्रदेश किसान मोर्चा की तरफ से अगले महीने दो दिनों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी. बीते दिनों संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार की संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया.

16-17 अक्टूबर को होगी कार्यशाला

पटना में यह दो दिवसीय कार्यशाला 16-17 अक्टूबर को आयोजित होगी, जिसमें किसानों को अपनी जमीन का सर्वेक्षण कराने और उसे सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस कार्यशाला में 500 किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे और विशेषज्ञों से अपने सवालों का जवाब पाएंगे. इसके अलावा, इस कार्यशाला के बाद पूरे बिहार में जिला स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके. यह कार्यक्रम किसानों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: दस्तावेज तैयार करने में आ रही है परेशानी, जानिए खानापूरी से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की अहम तारीखें

किसानों को परेशान का आरोप

भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार और बिहार राज्य किसान सभा के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में जमीन सर्वे के नाम पर किसानों से जमीन छीनी जा रही है और सर्वे कर्मियों द्वारा किसानों से बड़े पैमाने पर लूट की जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में बगैर तैयारी के आनन-फानन में सर्वे का कार्य हो रहा है.

इस वीडियो को भी देखें: लैंड फॉर जॉब मामले में अब तेज प्रताप यादव को भी समन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें