9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Land Tax: पटना में जमाबंदी अनिवार्य होने का नहीं दिखा राजस्व पर असर, पिछले साल से अधिक हुई वसूली

Bihar Land Tax: पटना सदर में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह में दस्तावेजों के निबंधन में कमी आयी. इसके बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 24 करोड़ अधिक राजस्व मिला है. फुलवारीशरीफ इलाके में पिछले साल से अधिक 3109 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे 24.43 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ.

Bihar Land Tax: प्रमोद झा, पटना. पटना जिले में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जून तक तीन माह में जमीन की खरीद-बिक्री कम हुई. इसके बावजूद दस्तावेजों के निबंधन में इस साल लगभग आठ करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है. फुलवारीशरीफ इलाके में पिछले साल से अधिक 3109 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे 24.43 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ. पटना सदर में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह में दस्तावेजों के निबंधन में कमी आयी. इसके बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग 24 करोड़ अधिक राजस्व मिला है.

पटना के आसपास अधिक बिके जमीन

पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जून माह तक 29 हजार 177 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे 289.24 करोड़ राजस्व मिला था. चालू वित्तीय वर्ष में 27 हजार 823 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे 297.23 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस साल लगभग आठ करोड़ राजस्व अधिक मिला है. पटना सदर में जमीन व फ्लैट की खरीद-बिक्री में इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जून माह तक 4967 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे पटना सदर निबंधन कार्यालय को 142.85 करोड़ राजस्व मिला है. जबकि पिछले साल 5096 दस्तावेजों के निबंधन से 118.69 करोड़ राजस्व मिला था. पटना शहर से सटे इलाके संपतचक, फतुहा, बिक्रम सहित आसपास इलाके में जमीन की खरीद-बिक्री में वृद्धि हुई है.

फुलवारीशरीफ में पिछले साल से अधिक निबंधन

पटना सदर में सबसे अधिक दस्तावेजों का निबंधन हुआ है. पटना सदर में 4967 दस्तावेजों के निबंधन से 142.85 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है. इसके बाद बिक्रम में 3566, बिहटा में 2737, दानापुर में 2518, बाढ़ में 2478, संपतचक में 2324, मसौढ़ी में 2246, फतुहा में 1907 व पटना सिटी में 1480 दस्तावेजों का निबंधन हुआ. फुलवारीशरीफ को छोड़ अन्य सभी निबंधन कार्यालय में पिछले साल की अपेक्षा दस्तावेजों का कम निबंधन हुआ है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

निबंधन कार्यालय- दस्तावेज -राजस्व प्राप्त (करोड़) वर्ष 2024-25

  • पटना सदर- 4969-142.85
  • पटना सिटी-1480-18.95
  • दानापुर-2518-39.06
  • बाढ़-2478-9.34
  • बिक्रम-3566-17.25
  • मसौढ़ी-2246-7.16
  • फुलवारीशरीफ-3109-24.43
  • फतुहा-1907-7.72
  • बिहटा-2737-13.56
  • संपतचक-2324-16.87

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें