पटना : बिहार के पटना में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड गेट के समीप एक बर्फ फैक्ट्री से अमोनियम नाइट्रेट गैस का रिसाव होने के कारण हड़कंप मच गया. इसके बाद फैक्ट्री मालिक की ओर से फायर बिग्रेड को मामले की सूचना दी गयी. गैस रिसाव के कारण आस पास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने मे दिक्कत होने लगी. इसके बाद आस पास के इलाके को लोग खाली करके जाने लगे और दुकानदारों की ओर से दुकानों को बंद दिया गया. हालांकि, फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत टेक्नीशियन को बुलाकर गैस का रिसाव बंद कराया.
सूचना पर सिटी एसपी, एसडीएम, एसडीओ सहित जक्कनपुर, पत्रकार नगर, कोतवाली, रामकृष्णा नगर आदि थाने की टीम व डीएसपी पहुंचे. कई जिम्मेदार अधिकारियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. पास में रहने वाले कई लोगों के मकान खाली कराये गये.
जानकारी के अनुसार मीठापुर बस स्टैंड के पास बर्फ बनाने का कारखाना है. उसी परिसर में ऑटो पार्किंग भी है. फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों का परिवार भी कारखाने के परिसर में ही रहता है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे बर्फ की सिल्ली निकालते समय अमोनियम नाइट्रेट गैस की सप्लाई करने वाले नोजिल पर गिर गया. इससे नोजिल क्षतिग्रस्त हो गया और गैस का रिसाव होने लगा. इसके चलते आसपास के इलाके में लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और आंखों में जलन होने की शिकायत होने लगी. दहशत का आलम यह रहा कि आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गयी. लोग घरों से निकलकर भागने लगे. दो घंटे तक लोग अफरा-तफरी मची रही.
गैस का रिसाव इतना तेज था कि बर्फ फैक्ट्री से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित दो होटल के कर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया. होटल में काम करने वाले विशाल सिंह, कुमार विजय बहादुर जैसे ही बाहर निकले उन्हें उल्टियां होने लगी. आनन फानन में सभी को डॉक्टरी सलाह लेकर उल्टी बंद करने की दवा दी गयी. फैक्ट्री के मालिक के मुताबिक फायर बिग्रेड व फैक्ट्री के टेक्नीशियन की मदद से गैस की सप्लाई रोककर रिसाव बंद कराया गया.
पीएमसीएच अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिषेक कुमार झा ने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट से सांस लेने में परेशानी होती है. यदि अधिक मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट शरीर के अंदर चला जाये, तो इंसान की जान भी जा सकती है. यह जहरीली गैस है. इस स्थिति में लोगों को तुरंत अपना शरीर पानी या फिर गुलाब जल से धोना चाहिए़ शरीर पर लाल धब्बे या स्किन संबंधित परेशानी हो या फिर उलटी, चक्कर आ रहे हैं तो तुरंत पास विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेकर इलाज करानी चाहिए.
Upload By Samir Kumar