बिहार : अगले साल मार्च तक बनेंगे 5272 किमी रोड व 544 पुल
बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्च, 2021 तक करीब 5272 किलोमीटर सड़कों और 544 पुलों का निर्माण किया जाना है.
पटना : राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मार्च, 2021 तक करीब 5272 किलोमीटर सड़कों और 544 पुलों का निर्माण किया जाना है. इसमें फेज वन के तहत करीब 2806.65 किलोमीटर सड़क और 538 पुलों का निर्माण विभिन्न चरणों में है. साथ ही फेज- टू के तहत करीब 2465.38 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों और छह पुलों का निर्माण शामिल है.
इनमें से अब तक कुल 33.84 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है. अन्य सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन अभी बारिश की वजह से बाधित है.सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अब तक राज्य में करीब 52 हजार 463 किलोमीटर सड़कों और 519 पुलों का निर्माण करवाया जा चुका है. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-तीन में 6162 किमी की लंबाई में सड़कों का निर्माण होना है.
राज्य सरकार की तरफ से निर्माण कार्य 2020-21 में ही शुरू होने की संभावना है. इस तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीन फेजों में करीब 11 हजार 400 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का निर्माण होना है. फिलहाल अप्रैल, 2020 से जुलाई 2020 तक 283.62 करोड़ रुपये की लागत से 146.09 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है.
अगले साल शुरू होगा भोजपुर-बक्सर फोरलेन गंगा पुल
भोजपुर से बक्सर के बीच बनने वाला करीब ढाई किलोमीटर लंबा फोरलेन गंगा पुल एनएच 84 पर भोजपुर-बक्सर सेक्शन के फोरलेन पैकेज तीन का हिस्सा है. करीब 867.77 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना की शुरुआत अप्रैल, 2018 में हुई थी. परियोजना को अक्तूबर, 2020 में पूरा करने का लक्ष्य था. जमीन अधिग्रहण की समस्या से इस परियोजना के निर्माण में विलंब हुआ है. अगले साल तक इसके बन जाने से दोनों तरफ के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही वहां का स्थानीय आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास हो सकेगा.