20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो किशोरों की हत्या कर शव को गंगा में फेंका

परिजनों ने उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. गुरुवार को दोनों की बाइक बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन शुक्रवार को मामले की गंभीरता को भांपते हुए इलाके के आधा दर्जन से भी ज्यादा युवाओं को पकड़ कर उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी.

पटना : गत बुधवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास िपंटू राम के पुत्र दीपक (17 वर्ष) और संजीत राम के पुत्र अमरजीत (16 वर्ष) नामक दो चचेरे भाई मोटरसाइकिल से निकले थे. इसके बाद दाेनों लापता हो गये थे. परिजनों ने उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. गुरुवार को दोनों की बाइक बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन शुक्रवार को मामले की गंभीरता को भांपते हुए इलाके के आधा दर्जन से भी ज्यादा युवाओं को पकड़ कर उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी.

इसमें पुलिस को यह पता चल गया कि दोनों किशोरों की हत्या हो चुकी है और लाश को गंगा नदी में बहा दिया गया है. लिहाजा पुलिस ने बाढ़ के सीओ शिवाजी सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मंगवा कर गंगा में लगातार शवों की खोज शुरू कर दी. पूरे दिन भर की मेहनत के बावजूद पुलिस प्रशासन के हाथ खाली रहे. थानाध्यक्ष संजीत कुमार और पुलिस बल के जवान लगातार नदी के किनारे एसडीआरएफ की बोट से गश्ती करते नजर आये. ग्रामीणों के द्वारा भी लाश खोजने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस की मानें तो अब भी कुछ गांव के लोग उनकी रडार पर हैं जो कि घटना के बाद से फरार चल रहे हैं.

दोनों के परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने पहले तो कम उम्र के नौजवान होने के चलते प्रेम प्रसंग का मामला समझा. फिर बाद में स्थानीय लोगों ने जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर आपसी झगड़े का मामला समझा. बाद में मामला शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ निकला. इलाके के लोगों की मानें तो उसके गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के युवक दोनों किशोरों पर बार-बार अपना शराब बेचने के लिए दबाव बना रहे थे. दोनों मानने से बार-बार इन्कार कर रहे थे.

वहीं घटना को लेकर सती स्थान मोहल्ले में मातम का माहौल कायम है. दोनों की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अमरदीप और दीपक दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. इसको लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का आरोप है कि पुलिस लाश खोजने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. यदि हत्या हो गयी है तो हमें दोनों बच्चों की लाश चाहिए. नहीं मिलने की अवस्था में वे हंगामा पर उतारू होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें