Loading election data...

बिहार : सवारियों से भरी नाव पलटी, अलग-अलग हादसों में 15 लोगों की मौत

दरभंगा के हायाघाट थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास मंगलवार की देर शाम नाव पलटने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत डूबने से हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2020 8:01 AM

दरभंगा : हायाघाट थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास मंगलवार की देर शाम नाव पलटने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, 13 लोग नाव में सवार होकर पंचफुटा से भवानीपुर गांव जा रहे थे. इसी बीच अचानक तेज आंधी आने के कारण नाव पलट गयी. इसमें सभी लोग डूब गये. 10 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचायी. वहीं तीन लोग डूब गये.

घटना की सूचना पर पहुंची हायाघाट थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से भवानीपुर निवासी रामबाबू राम की पत्नी कृष्णा देवी (30) व महेश साह की पत्नी मीना देवी (45) का शव नदी से निकाला. सोनू साह की लाश उस समय नहीं मिली. काफी मशक्कत के बाद बुधवार की शाम एनडीआरएफ की टीम ने सोनू साह की लाश बरामद की. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. घटना को लेकर तीन अलग-अलग यूडी केस दर्ज किया गया है.

खगड़िया में हुए नाव हादसे में लापता नौ के शव मिले

मानसी प्रखंड के एकनियां ढाले के पास हुए नाव हादसे के शिकार नौ लोगों के शवों को निकाला गया़ अब भी कई के लापता हैं. मृतकों में चार महिलाएं, एक पुरुष तथा चार बच्चे शामिल हैं. मृतकों में दो मुंगेर जिले के व सात सदर प्रखंड के हैं. डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि सदर प्रखंड के सोसाइटी निवासी छोटकी यादव की पत्नी बिशाखा देवी, कोहल यादव की पत्नी रूपम देवी, शंभू यादव का सुशांत कुमार, रंजीत यादव की बेटी शिवानी कुमारी, एकनियां निवासी संजीत पासवान की पत्नी रेखा देवी, सोनवर्षा निवासी रोशन यादव की पत्नी दुलारी देवी, गोगरी शिशवा निवासी रंजीत यादव के पुत्र अंकुश कुमार तथा मुंगेर इंगलिश टोला निवासी सिखचंद्र मंडल के पुत्र अभिमन्यु कुमार व देवेन डॉक्टर टोले के रामदेव ठाकुर के रवींद्र के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला़ वहीं, टीकारामपुर कुर्मी टोल निवासी सुनील महतो की पत्नी सुनीता देवी तथा पुत्र अंशु अब भी लापता हैं.

सहरसा में तीन के शव हुए बरामद, दो लापता

थाना क्षेत्र के पूर्व कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया ओपी क्षेत्र के बगुलवा टोल के पास मंगलवार की देर शाम नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से तीन के शव निकाले गये हैं. वहीं, दो लोग अब भी लापता हैं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय गोताखोर ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया था. वहीं चिड़ैया पुलिस बल की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोर ने बुधवार सुबह दो और शव बरामद किये. इनमें सहुरी गांव निवासी मुकेश चौधरी की पुत्री शोभा कुमारी, सहुरी गांव के रामगणेश चौधरी के 24 पुत्र संजीत चौधरी, संजीत चौधरी के तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version