पटना : जीएसटी रिटर्न दायर नहीं करने वालों पर केंद्रीय जीएसटी महकमे ने सख्त कार्रवाई की है. इसके तहत छह महीने या इससे ज्यादा समय से जिन लोगों ने जीएसटी रिटर्न दायर नहीं किया है, उनका निबंधन रद्द कर दिया गया है. इसमें बड़ी संख्या में किसी न किसी क्षेत्र के व्यापारी शामिल हैं.
Also Read: शादी या अन्य समारोह के लिए अब थाने को देना होगा शपथपत्र, इन नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई…
राज्य में ऐसे लोगों की संख्या करीब 23 हजार है. इसके अलावा लॉकडाउन के कारण व्यापार ठप होने और अन्य दूसरे कारणों की वजह से करीब 19 हजार लोगों ने विभाग से अनुरोध करके अपना जीएसटी निबंधन रद्द करवा लिया है.
वहीं जिन व्यापारियों या अन्य लोगों ने छह महीने या इससे ज्यादा समय से अपना जीएसटी रिटर्न दायर नहीं किया है. उनका भी निबंधन रद्द कर दिया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya