Bihar News : दानापुर रेल मंडल के नेउरा व सदिसोपुर के बीच शुक्रवार को 02520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का लॉक टूटने से कई डिब्बे ट्रेन से अलग हो गये. हालांकि बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बची. गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी. चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया. घटना के बाद यात्रियों सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने मिल कर हंगामा शुरू कर दिया.
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पुनः करीब चार बजे रवाना किया गया. जानकारों के अनुसार 02520 कामख्या- एलटीटी एक्सप्रेस नेउरा स्टेशन से करीब अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट पर गुजर रही थी. अचानक जोर से आवाज होने लगी. तेज आवाज को देख चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाया, जोर के झटके से ट्रेन का कपलिंग टूट गया. इससे ट्रेन की कुछ बोगियां अलग हो गयीं.
इंजन सहित सात बोगियां करीब आधा किलोमीटर आगे निकल गयीं. करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इंजन से आठवीं बोगी एनएके फ 0012 व एनएफ 2456 अलग हो गये. इस संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने बताया कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. कपलिंग को जोड़ कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया.
Also Read: बिहार इलेक्शन 2020: कश्मीर से गलवान तक पीएम मोदी ने इन मुद्दों से विपक्ष को घेरा