23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नासिक रोड से दानापुर के बीच चलेगी पार्सल कार्गो ट्रेन, किसान को होगा फायदा

किसान अब अपने उत्पाद सब्जी, फल व अन्य खाद्य सामग्री ट्रेन से दूसरी जगह भेज सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

पटना. किसान अब अपने उत्पाद सब्जी, फल व अन्य खाद्य सामग्री ट्रेन से दूसरी जगह भेज सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन देवलाली (नासिक रोड) से शुक्रवार व दानापुर से रविवार नौ अगस्त से चलेगी.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 00107 देवलाली दानापुर पार्सल एक्सप्रेस सात से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे देवलाली से खुलकर अगले दिन 18: 45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 00108 दानापुर देवलाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन नौ अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से दोपहर 12 बजे देवलाली के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन 19:45 बजे देवलाली पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन के जरिये किसान अपनी सब्जियां फल व अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग करा सकेंगे. देवलाली व दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व बक्सर स्टेशन के बीच रुकेगी. किसी भी यात्री को इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा की अनुमति नहीं होगी. पूरी यात्रा के दौरान इसमें रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे. इस स्पेशल ट्रेन में 10 पार्सल वैन व एक लगेज ब्रेक वैन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें