Loading election data...

पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानने पर 14 से करेंगे हड़ताल

पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर 14 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 6:35 AM

पटना : पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर 14 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इस संबंध में एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एम्स निदेशक को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए 13 अगस्त तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने बताया कि एम्स पटना में कार्यरत 21 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तीन माह के लिए प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

इसके कारण सभी का सीनियर रेजिडेंसी का कार्यकाल अधूरा रह जायेगा. इससे आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि बिहार सरकार ने सभी चिकित्सा कॉलेजों के सीनियर रेजिडेंट को रेजिडेंसी पूरा करने की छूट दे रखी है. इसलिए एम्स पटना को भी यह छूट मिलनी चाहिए.

बता दें कि इससे पहले भी नौकरी की सुरक्षा, वेतन को बढ़ाने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्थायी कर्मचारियों की तरह छुट्टी समेत कई मांगों को लेकर पटना एम्स की 400 कॉन्ट्रैक्चुअल नर्सें हड़ताल पर चली गयी थीं. पटना एम्स बिहार का इकलौता केंद्रीय हॉस्पिटल है.यहां भागलपुर की आयुक्त समेत कई वीवीआईपी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. एम्स प्रशासन का कहना था कि हमने कुछ मांगों को मान लिया है, ऐसे में प्रशासन ने कर्मियों को काम पर वापस आने की अपील की थी. बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार एम्स में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल नर्सिंग स्टाफ बड़ी संख्या में कोविड 19 से संक्रमित होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है की अबतक करीब पचास से अधिक नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version