पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आये यात्री की अचानक हुई मौत, मचा हड़कंप

पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आये एक हवाई यात्री की शनिवार दोपहर में आकस्मिक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 7:01 AM

पटना : पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आये एक हवाई यात्री की शनिवार दोपहर में आकस्मिक मौत हो गयी. यात्री की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी और वह गो एयर की बेंगलुरु वाली फ्लाइट G8873 से दोपहर 1:20 बजे पटना पहुंचा था. टर्मिनल से बाहर निकल कर वह जैसे ही पिकड्रॉप एरिया को पार कर रहा था कि अमूल बूथ के सामने सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गया. यात्री के अचानक सड़क पर गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गयी.

आसपास से गुजर रहे कुछ यात्रियों ने अधिक धूप से चक्कर आने का अनुमान लगा कर उस पर पानी का छींटा भी दिया. उसके साथ बेंगलुरु से आ रहे एक सहयात्री ने जो संभवत: उसका कोई परिजन था, उसे बार -बार हिला-डुला कर होश में लाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन, उसको इसमें कोई सफलता नहीं मिलते देख वहां तैनात सुरक्षा गार्डों ने टर्मिनल के मेडिकल इंस्पेक्शन रूप में तैनात डॉक्टर और आपातकालीन मेडिकल टीम को इसकी सूचना दी़

सूचना पाकर तैनात डॉक्टर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और यात्री की नब्ज, बीपी, ऑक्सीजन लेवल, आइ मूवमेंट आदि देखा. तब तक यात्री की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी थी जिसे देख एंबुलेंस से उसे तत्काल एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भेज दिया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही यात्री की मौत हो चुकी थी. हार्ट अटैक से यात्री की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि मौत की वजह नहीं मालूम हो सकी . क्योंकि, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो जाने के कारण उस संबंध में अधिक जांच पड़ताल नहीं की गयी. मौत की पुष्टि होने के बाद मृतक का सहयात्री उसे अपने साथ लेकर वापस चला गया.

Next Article

Exit mobile version