Bihar Latest Politics News Update बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जमुई जिला के खैरा प्रखंड के रजला ग्राम के पास भगवान महावीर की ऐतिहासिक जन्मस्थली पहुंचकर दुर्लभ मूर्ति की पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर और प्रतिमा की सुरक्षा के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना के दौरान राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. साथ ही मंदिर के अंतिम चरण के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने इस भव्य मंदिर के निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर की और इसके निर्माण के लिये जैन धर्म के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का यह मंदिर ऐतिहासिक है. मंदिर की प्राचीन प्रतिमा अपने आप बेहतरीन है और मंदिर के बाहरी दीवारों पर की गयी कारीगरी भी अद्भुत है. धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में यह मंदिर लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा.
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुंगेर के डीआइजी मनु महाराज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जमुई सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Upload By Samir Kumar