बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : चुनाव आयोग ने सीइओ के साथ की वीडियो कॉफ्रेंसिंग, आवश्यक बिंदुओं पर हुई चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंग की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार चुनाव के लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. आयोग द्वारा मांगी गयी सूचनाओं को सीइओ द्वारा जानकारी दी गयी. मालूम हो कि राज्य में चुनाव को देखते हुए आयोग द्वारा राज्य से लगातार संपर्क किया जा रहा है. आयोग की दो सदस्यीय टीम भी बिहार का दौरा करनेवाली है. इधर, सीइओ द्वारा राज्य के बूथों के सत्यापन का निर्देश जिलों को दिया गया है.
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंग की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार चुनाव के लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. आयोग द्वारा मांगी गयी सूचनाओं को सीइओ द्वारा जानकारी दी गयी. मालूम हो कि राज्य में चुनाव को देखते हुए आयोग द्वारा राज्य से लगातार संपर्क किया जा रहा है. आयोग की दो सदस्यीय टीम भी बिहार का दौरा करनेवाली है. इधर, सीइओ द्वारा राज्य के बूथों के सत्यापन का निर्देश जिलों को दिया गया है.
वहीं, बिहार में विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए चुने जानेवाले सदस्यों के निर्वाचन की तिथि जल्द घोषित हो सकती है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में विधानसभा कोटे के तहत विधान परिषद सदस्यों के निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जा चुका है. आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के समय ही अन्य राज्यों के विधान परिषद चुनाव को लेकर निर्णय लेने का अश्वासन दिया था.
मालूम हो कि बिहार विधान परिषद कोटे से 10 सदस्यों का कार्यकाल छह मई को ही समाप्त हो गया है. इसमें भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान परिषद का कार्यकारी सभापति हारूण रसीद, कृष्ण कुमार सिंह, संजय प्रकाश, राधा मोहन शर्मा, पीके शाही, सतीश कुमार, सोनेलाल मेहता और हीरा प्रसाद बिंद की सीटें शामिल हैं.