बिहार सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना, कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रेन हेमरेज का चल रहा था इलाज

पटना : बिहार सरकार में पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना हो गये. विनोद कुमार सिंह को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रविवार को ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके बाद राजधानी पटना स्थित रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. रूबन हॉस्पिटल में विनोद सिंह का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 10:09 PM

पटना : बिहार सरकार में पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना हो गये. विनोद कुमार सिंह को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रविवार को ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके बाद राजधानी पटना स्थित रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. रूबन हॉस्पिटल में विनोद सिंह का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है.

रूबन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह ने बताया कि मंत्री विनोद कुमार सिंह को बहुत हल्का ब्रेन हेमरेज के लक्षण आये हैं. भर्ती के दौरान उनका डायबिटीज कंट्रोल किया गया है. एमआरआइ कराया गया, इसकी रिपोर्ट के अनुसार ब्रेन में दो जगह ब्लड क्लॉट है. दोपहर में उनके परिजनों की देखरेख में विनोद कुमार सिंह को रवाना किया गया.

यहां बता दे कि मंत्री विनोद कुमार सिंह पिछले 28 जून को कोरोना संक्रमित पाये गये थे. उन्हें कटिहार के एक होटल में आइसोलेट किया गया था. बाद के दिनों में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी और वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गये थे कि रविवार को जांच के बाद ब्रेन हेमरेज बताया गया था.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version