Loading election data...

लालू प्रसाद के वकील और बिहार सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता चितरंजन सिन्हा का निधन

राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वकील और बिहार सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता चितरंजन सिन्हा का बंगलुरु के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. चितरंजन सिन्हा 74 वर्ष के थे और वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता रहे चितरंजन सिन्हा बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में शुरू से ही लालू प्रसाद के वकील थे. पटना, रांची और दिल्ली तक वे लालू प्रसाद के मुकदमों की देख रेख करते थे.

By Samir Kumar | June 1, 2020 7:37 PM

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के वकील और बिहार सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता चितरंजन सिन्हा का बंगलुरु के एक अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. चितरंजन सिन्हा 74 वर्ष के थे और वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता रहे चितरंजन सिन्हा बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में शुरू से ही लालू प्रसाद के वकील थे. पटना, रांची और दिल्ली तक वे लालू प्रसाद के मुकदमों की देख रेख करते थे.

बिहार में जब राजद, कांग्रेस और जदयू गठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें प्रधान अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था. वे अभी भी उस पद पर बने हुए थे. उनके निधन पर अनेक वकीलों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. महाधिवक्ता ललित किशोर, वरीय अधिवक्ता पीके शाही, कृष्णा प्रसाद सिंह, योगेश चंद्र वर्मा, यदुवंश गिरी, एसडी संजय, राजन सहाय, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र और डॉ. आलोक कुमार सिन्हा सहित अनेक वकीलों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Next Article

Exit mobile version