राजगीर में इसी माह होगा नये रोपवे का ट्रायल, फरवरी में उद्घाटन के बाद हरी-भरी सुंदर वादियों का लोग ले सकेंगे आनंद

Bihar News Update बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर में बन रहे नये रोपवे का निरीक्षण करने के बाद पर्यटन विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण किया है. टीम ने विभाग को रिपोर्ट सौंपा है कि दिसंबर अंत तक रोपवे का ट्रायल हो जायेगा. वहीं, फरवरी में उद्घाटन के बाद लोगों के लिये भी खोल दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2020 7:18 PM
an image

Bihar News Update बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर में बन रहे नये रोपवे का निरीक्षण करने के बाद पर्यटन विभाग की टीम ने स्थल निरीक्षण किया है. टीम ने विभाग को रिपोर्ट सौंपा है कि दिसंबर अंत तक रोपवे का ट्रायल हो जायेगा. वहीं, फरवरी में उद्घाटन के बाद लोगों के लिये भी खोल दिया जायेगा.

राजगीर के पर्यटक फरवरी से परिवार के साथ फोर सीटर रोपवे से ही राजगीर की हरी-भरी सुंदर वादियों का आनंद ले सकेंगे. वर्तमान रोपवे के बगल में ही इसका निर्माण किया गया है.

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार ने कहा कि रोपवे का ट्रायल इसी माह होगा. वहीं, फरवरी में उदघाटन के बाद इसे आम लोगों के लिये खोल दिया जायेगा. काम की गति तेज है, लेकिन इस माह तक ट्रायल कराने का निर्देश निर्माण कंपनी को दिया गया है.

नया रोपवे

– प्रति घंटे 800 सैलानी
– स्पीड 2.5 मी/सेकेंड
– लंबाई- 613 मीटर
– ऊंचाई- 2000 फीट

Also Read: बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद RSS का महामंथन, प्रतिदिन लगने वाली संघ की शाखाओं के स्वरूप पर भी हुई चर्चा

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version