पटना : राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से लगभग सभी सड़क परियोजनाओं का काम अटक गया है. इस वजह से परियोजनाओं से जुड़े करीब दो हजार मजदूरों के लिए भी रोजगार की समस्या हो गयी है. इनमें से पटना में महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन, कोइलवर पुल के तीन लेन और आर ब्लॉक-दीघा पर आवागमन इसी महीने शुरू होने वाला था. इन सभी सड़कों का काम भी लगभग पूरा हो चुका था. अंतिम चरण का काम बाकी था. यह काम पहले लॉकडाउन की वजह से और अब बारिश की वजह से बाधित हुआ है.
ऐसे में इन सड़कों का काम अब बारिश के बाद सितंबर में पूरा होने की संभावना है. इसके बाद ही इन सड़कों पर आवागमन शुरू हो पायेगा. सूत्रों का कहना है कि राज्य में प्रमुख सड़क परियोजना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर, पटना-बक्सर, एनएच-106, पटना में एम्स- दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर और गंगा पाथ-वे सहित अन्य सड़कें शामिल हैं. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि अब बरसात के मौसम के दौरान सड़क परियोजनाओं को लेकर अटकी हुई कागजी कार्रवाई को पूरा करने का काम किया जायेगा. इसका फायदा यह होगा कि बरसात खत्म होते ही संभवत: सितंबर से सभी सड़क परियोजनाओं पर तेज गति से काम शुरू हो सकेगा.