बरामद होने के बाद दोबारा थाने से चोरी हो गयी मंदिर के महंत की गाड़ी

सिवान जिले के मलमलिया में मौजूद हनुमान मंदिर के महंत अंकुर बाबा की बोलेरो पटना के एसकेपुरी थाना परिसर से चोरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2020 8:14 AM

पटना. सिवान जिले के मलमलिया में मौजूद हनुमान मंदिर के महंत अंकुर बाबा की बोलेरो एसकेपुरी थाना परिसर से चोरी हो गयी है. दरअसल अंकुर बाबा 20 जुलाई को इलाज कराने के लिए शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक के यहां आये थे. रात में महावीर मंदिर की तरफ से बनवाये गये संत निवास में ठहरे हुए थे. इस दौरान रात को उनकी बोलेरो गाड़ी संत निवास के पास से चोरी हो गयी थी.

इस मामले में शास्त्री नगर थाने में अंकुर बाबा ने एफआइआर दर्ज कराया था. जांच पड़ताल के दौरान एसके पुरी थाने की पुलिस ने अंकुर बाबा की बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया था. दो दिन पहले बरामद हुई गाड़ी एसके पुरी थाना परिसर में खड़ी थी. बुधवार को गाड़ी के मालिक अंकुर बाबा गाड़ी को रिलीज कराने के लिए एस के पुरी थाना पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्हें बताया गया कि गाड़ी दोबारा चोरी हो गयी है. थाना परिसर से बोलेरो चोरी होने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है. एसके पुरी थाने की पुलिस समझ नहीं पा रही है कि यह घटना कैसे हो गयी. हालांकि अंकुर बाबा के आवेदन पर एसके पुरी थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द गाड़ी बरामद करने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version