कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की छवि धूमिल करने के पीछे RSS का हाथ : तारिक अनवर

Bihar Congress Latest News Update अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में रविवार को कहा है कि केंद्र सरकार ने अपने कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर कृषि कानून बनाया है. किसानों की समस्या पर कोई कानून बनाने से पहले केंद्र सरकार को किसान संगठनों से बातचीत करनी चाहिये थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2020 8:42 PM

Bihar Congress Latest News Update अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में रविवार को कहा है कि केंद्र सरकार ने अपने कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर कृषि कानून बनाया है. किसानों की समस्या पर कोई कानून बनाने से पहले केंद्र सरकार को किसान संगठनों से बातचीत करनी चाहिये थी.

तारिक अनवर ने कहा, कांग्रेस पार्टी हमेशा सरकार की जन-विरोधी नीतियों का विरोध करती रही है. आरएसएस कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की छवि धूमिल करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम चला रही है. तारिक अनवर ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया.

इससे पहले तारिक अनवर ने बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्यों और जिला अध्यक्षों की एक बैठक में कहा कि बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है, लेकिन नेतृत्व को उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित किसान कांग्रेस के नेताओं से आठ दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.

बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज विशेष रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा सतीश प्रसाद सिंह, शशि रंजन, डॉ धनंजय शर्मा, मंजीत आनन्द साहु, रेणु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. सभी ने डाॅ अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया.

Also Read: Panchayat Elections 2021 : बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, जानिए अब तक के अपडेट्स

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version