नीतीश से अपनी मुलाकात पर बोले कुशवाहा, मुझे मंत्री पद या बिहार विधान परिषद की सीट नहीं चाहिए

Bihar Latest Politics News In HIndi राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू (JDU) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से चार दिन पूर्व अपनी मुलाकात पर दोनों के फिर से साथ आने की अटकलों को रविवार को "असामयिक अनुमान" करार दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ये अटकलें मात्र हैं. मुझे मंत्री पद या बिहार विधान परिषद की सीट नहीं चाहिए.

By Agency | December 6, 2020 9:57 PM
an image

Bihar Latest Politics News In HIndi राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू (JDU) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से चार दिन पूर्व अपनी मुलाकात पर दोनों के फिर से साथ आने की अटकलों को रविवार को “असामयिक अनुमान” करार दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ये अटकलें मात्र हैं. मुझे मंत्री पद या बिहार विधान परिषद की सीट नहीं चाहिए.

रालोसपा प्रमुख ने कहा, नीतीश कुमार से हमारी मुलाकात अच्छी रही. इस दौरान हमलोगों के बीच नवीनतम राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा हुई. इसके अलावा, किसी भी अनुमान का कोई आधार नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने अपने आवास पर एक साथ काम करने के विकल्प के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, निमंत्रण को हमने स्वेच्छा से स्वीकार कर लिया.

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के साथ फिर से हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. लेकिन, कौन जानता है कि कल क्या होगा. बिहार में राजद नीत विपक्षी महागठबंधन से नाता तोड़कर बसपा (BSP) और एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ गठबंधन करके हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कुशवाहा ने पिछले महीने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पर राजद नेता तेजस्वी यादव के व्यक्तिगत हमला करने पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी को आड़े हाथ लिया था.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दो दिसंबर को उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार के साथ बैठक का ब्योरा दिए बिना कहा, कुशवाहा सत्ता पक्ष की समान विचारधारा में विश्वास करते हैं और अगर वह हमारे साथ हाथ मिलाने का फैसला लेते हैं, तो यह अच्छा होगा.

उल्लेखनीय है कि उप्रेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार के साथ मुलाकात पर सियासी हलकों में यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि वह अपनी रालोसपा का सत्ताधारी जदयू के साथ विलय कर सकते हैं. उनके विधान परिषद सदस्य के रूप में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की भी अटकलें हैं.

Also Read: कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की छवि धूमिल करने के पीछे RSS का हाथ : तारिक अनवर

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version