रुठे रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने के लिए हुए एक्टिव लालू प्रसाद, राजद नेताओं को है इस पल का इंतजार
Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों मेें जुटी राजद खेमे में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बाद से सियासी भूचाल आ गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के इस कदम को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इन सबके बीच रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी मामले में लालू प्रसाद की ओर से पहले किये जाने की चर्चा तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पास लालू प्रसाद ने संदेश भिजवाया है, कि उनकी कीमत पर किसी से समझौता नहीं होगा.
Bihar Assembly Election 2020 पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों मेें जुटी राजद खेमे में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे के बाद से सियासी भूचाल आ गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के इस कदम को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इन सबके बीच रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी मामले में लालू प्रसाद की ओर से पहले किये जाने की चर्चा तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पास लालू प्रसाद ने संदेश भिजवाया है, कि उनकी कीमत पर किसी से समझौता नहीं होगा.
हालांकि, पार्टी के नेता इस मसले पर खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के स्वस्थ्य होकर घर लौटने पर वरिष्ठ नेताओं की टीम उनसे मुलाकात करेगी और उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेगी. वहीं, रघुवंश प्रसाद सिंह के करीबियों की माने तो रघुवंश बाबू अपने रूख पर अभी भी कायम हैं. उनका सीधा संवाद है कि राजनीति में अपराधी करण के खिलाफ जीवन भर बोलता आये हैं. अभी चुप नहीं रहेंगे. हालांकि, करीबियों के मुताबिक, पार्टी उनकी मंशा के मुताबिक सोच रही है. उम्मीद है कि इस मामले को जल्द सुलझा लिया जायेगा. उच्च स्तर पर पार्टी सूत्रों ने उनसे संपर्क साधा है.
वहीं, इस मामले पर सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछे जाने पर अपने जवाब में कहा कि जैसे ही उनकी तबियत ठीक होती है, उनसे बात की जायेगी. उन्हें नाराज नहीं किया सकता है. हालांकि, रामा सिंह के पार्टी में आने के मामले तेजस्वी ने कहा कि यह राजनीतिक बातें हैं. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीतिज्ञ व्यक्ति हैं. उनसे बातचीत की जायेगी तो मामला साफ हो जायेगा.
इन सबके बीच, राहत देने वाली बात ये है कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की स्थिति पहले से काफी बेहतर है. उन्हें अब सांस लेने में दिक्कत नहीं है. हालांकि, वे अभी अगले चार-पांच दिन अभी और अस्पताल में रहेंगे. मालूम हो कि बाहुबली रमा सिंह की राजद में शामिल होने की चर्चा को लेकर नाराज रघुवंश प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.