बिहार: गया मे भीम आर्मी के सदस्यों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला…

गया पुलिस ने बुधवार को भीम आर्मी के सदस्यों पर लाठी चार्ज कर दिया. इसमें किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. पढ़िए भीम आर्मी के सदस्य क्यों गया में प्रदर्शन कर रहे थे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2024 6:32 PM

बिहार के गया में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के सदस्यों और पुलिस के बीच बुधवार को झड़प का एक मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग सीनियर एसपी के कार्यालय पहुंचे और गेट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जब उनको ऐसा करने से रोका तो वे आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें किसी के भी जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.

भीम आर्मी ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

भीम आर्मी के सदस्यों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पीड़ित व्यक्ति के थाना जाने पर पुलिस के सीनियर अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. एफआईआर भी नहीं लेते हैं. अपनी इसी शिकायत को लेकर हम लोग एसएसपी से मिलने गए थे. लेकिन, एसएसपी के इशारे पर पुलिस ने हम लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें मेरे कई साथी को गंभीर रुप से चोट लगी है.

बिना अनुमति के हंगामा कर रहे थे

पूरे मामले पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि भीम आर्मी के सदस्य बिना किसी पूर्व सूचना के आज अपना प्रदर्शन लेकर गांधी मैदान से निकल गए थे. गया पुलिस उनको ऐसा करने से रोकने का जब प्रयास किया तो वे सभी लोग हंगामा करने लगे. इसके जवाब में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

इनपुट- प्रशांत पप्पू

Next Article

Exit mobile version