Loading election data...

Bihar Vidhan Parishad Election 2020 : बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को दिलाई शपथ

पटना : बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को शपथ दिलाई. बिहार विधान परिषद के सभागार में बुधवार को आयोजित एक समारोह के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. शपथ लेने वालों में जदयू के गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी, राजद के मोहम्मद फारूक, चंद्रबली सिंह चंद्रवंशी और सुनील कुमार सिंह, भाजपा के संजय मयूख और सम्राट चौधरी और कांग्रेस के समीर कुमार सिंह शामिल थे. जिन्हें 29 जून को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

By Agency | July 1, 2020 7:12 PM

Bihar Vidhan Parishad Election 2020 Newly elected MLC of bihar Bihar MLC Polls पटना : बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को सदन के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को शपथ दिलाई. बिहार विधान परिषद के सभागार में बुधवार को आयोजित एक समारोह के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. शपथ लेने वालों में जदयू के गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी, राजद के मोहम्मद फारूक, चंद्रबली सिंह चंद्रवंशी और सुनील कुमार सिंह, भाजपा के संजय मयूख और सम्राट चौधरी और कांग्रेस के समीर कुमार सिंह शामिल थे. जिन्हें 29 जून को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा सहित बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद मिश्रा, बीरेंद्र नारायण यादव, सीपी सिंह, विधायकगण अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने कार्यक्रम का आरम्भ निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना को पढ़कर किया जिसके बाद सदन के कार्यकारी सभापति द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गयी.

Posted By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version