Bihar Vidhan Parishad election : विधान पार्षदों के राजद छोड़ने पर बोले तेजस्वी, चुनावी मौसम में होती रहती हैं ऐसी बातें

bihar vidhan parishad election, bihar vidhan parishad election 2020, bihar vidhan parishad election 2020 date, bihar mlc election, bihar mlc election 2020 date, bihar mlc chunav, bihar vidhan parishad chunav : पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के मौके पर तेजस्वी यादव ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राजद उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों ने उन्होंने बात की.

By Kaushal Kishor | June 24, 2020 3:43 PM
an image

bihar vidhan parishad election 2020 : पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के मौके पर तेजस्वी यादव ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राजद उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों ने उन्होंने बात की.

राजद नेता तेजस्वी यादव ने पांच विधानपार्षदों के पार्टी छोड़ कर जेडीयू में जाने को लेकर जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ”कहने को कुछ नहीं है. पार्टी छोड़ कर जानवालों को शुभकामनाएं.” साथ ही उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ”नीतीश जी ने रचनात्मक काम किया है. लेकिन, इस रचनात्मक कार्य से उन्हें ही फायदा हो सकता है. बीते दिन की घटना उन्हें निजी लाभ पहुंचा सकती है, लेकिन बिहार के लोगों को कुछ नहीं.”

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि ”चुनाव के दौरान लोग आते हैं और चले जाते हैं. एक चुनाव का नाम बताइए, जहां लोग आये और नहीं गये. यह चुनावी मौसम है और सरकार अपने शासन को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. कुछ दिन पहले जेडीयू एमएलसी हमारे पास आये थे, इसलिए ये बातें चलती रहती हैं.”

इधर, आरजेडी ने भी ट्वीट कर कहा कि ”विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों के चयन से तेजस्वी यादव ने नये राजद का स्पष्ट संदेश उद्योग जगत, युवाओं और किसानों को क्रमशः उद्योग, पूंजी निवेश, रोजगार, शिक्षा और कृषि के प्रति दिया है.” साथ ही जेडीयू-बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”राजद BJP-JDU की तरह जोड़-तोड़ की बटोरउआ पार्टी नहीं है और तेजस्वी नीतीश की घटिया राजनीति नहीं करते!”

Exit mobile version