बिहार विधान परिषद में ‘थेथर -भोथर’ शब्दों से पक्ष- विपक्ष का एक दूसरे पर तंज, पढ़िए विजय चौधरी ने क्या कहा
बिहार विधान परिषद में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रस्ताव रखा था कि समस्तीपुर जिला के कल्याण प्रखंड के मालीनगर ग्राम पंचायत में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कराया जाये. इस पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव नहीं है.
बिहार विधान परिषद के दूसरे दिन मंगलवार की दूसरी पाली में सदन में थेथर और भोथर की इंट्री हुई. इसकी इंट्री पर पूरा सदन हंसने लगा. दरअसल, सदन में मंगलवार को गैर सरकारी संकल्प पेश होने के दौरान हास-परिहास हुआ. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को ‘थेथर’ कहा. इसपर पलटवार करते हुए मंत्री ने बिजेंद्र यादव ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को ‘भोथर’ कह दिया. उन दोनों मित्रों के बीच इस प्रकार के हास-परिहास पर पूरा सदन हंस पड़ा.
सदन में ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं होनी चाहिए
इस बीच मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भले ही दोनाें मित्र हों, लेकिन इस तरह की भाषा सदन में नहीं होनी चाहिए. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रस्ताव रखा था कि समस्तीपुर जिला के कल्याण प्रखंड के मालीनगर ग्राम पंचायत में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कराया जाये. इस पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव नहीं है.
कास्ट सर्वे और आरक्षण पर विधान सभा में हंगामा
बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में जातिगत सर्वेक्षण और आरक्षण पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदन में जातिगत सर्वेक्षण और 65 फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि यह महागठबंधन सरकार के दौरान किया गया था. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी के इस दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता को आईना दिखाते हुए कहा कि राज्य में जातिगत सर्वेक्षण कराने और आरक्षण में 65 फीसदी बढ़ोतरी का मूल विचार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है.
ये भी पढ़ें… Bihar By Polls Result: आरजेडी में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व एमएलसी ने खोला मोर्चा, देखिए वीडियो