पटना : बिहार विधानसभा में होने वाली बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ करने वाले शातिरों के खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी है़ शुक्रवार को सचिवालय थाने की पुलिस ने एक अभ्यर्थी को फिर से थाने लेकर आयी और घंटों पूछताछ की़ अभ्यर्थी से करीब दो घंटे तक थाने में बैठाकर फर्जीवाड़े से संबंधित पूछताछ की गयी़ पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही मुख्य आरोपितों के पात पहुंच जायेगी़ पुलिस की माने तो इस मामले में अब तक पांच अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा चुकी है़ जिसमें पुलिस को कई सबूत हाथ लग गये हैं. सचिवालय थाना प्रभारी मितेष कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल छह अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा चुकी है़
पास अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर से शातिरों तक पहुंचने में जुटी पुलिस
ठगी के मकसद से शातिरों ने जिन 80 अभ्यर्थियों का फर्जी रिजल्ट विधानसभा गेट पर चस्पा किया था उससे जुड़े कई दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की जा रही है़ रिजल्ट में जिन अभ्यर्थियों को पास दिखाया गया था उनका मोबाइल नंबर व पता पुलिस को मिल गये हैं, संबंधित नंबर पर फोन कर अभ्यर्थियों को थाने बुलाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच खुद सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर कर रहे हैं. पुलिस को जैसे ही कागजात मिल जायेंगे मामले का खुलासा हो जायेगा, फिर शातिरों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर बहाली से संबंधित पोस्टर शातिर ठगों की ओर से विधान सभा के गेट नंबर छह पर चस्पाया गया था़ 10 जून को इस पोस्टर पर जब लोगों की नजर पर पड़ी तो वहां लोग इकट्ठा होने लगे़ वहां मौजूद गार्ड की भी नजर जब पोस्टर पर पड़ी तो उसके द्वारा अंदर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया़ जिसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ़
Posted By : Rajat Kumar