बिहार विधानमंडल का 22 जुलाई से मॉनसून सत्र, जानिए कब पेश होगा प्रथम अनुपूरक बजट

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी 22 जुलाई को सदन में पेश किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | June 24, 2024 6:40 PM

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 22 जुलाई से आरंभ होनेवाले इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी 22 जुलाई को सदन में पेश किया जायेगा. 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान और उससे संबंधि विनियोग विधेयक पारित कराया जायेगा. सत्र के पहले दिन शपथ या प्रतिज्ञान (यदि हो) तो कराया जायेगा. पहले दिन बिहार विधानमंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सदन पटल पर रखी जायेंगी. शोक प्रकाश (यदि हो) के साथ पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जायेगी. विधानसभा में 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे. 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पारित होगी. मॉनसून सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version