बिहार विधानमंडल सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा मंडल सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. पांच दिवसीय सत्र के अंतिम दिन उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्र के दौरान पांच महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:42 AM

– सत्र के दौरान पांच महत्वपूर्ण विधेयक हुए पास, पूछे गये 809 सवाल संवाददाता, पटना. बिहार विधानसभा मंडल सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. पांच दिवसीय सत्र के अंतिम दिन उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि सत्र के दौरान पांच महत्वपूर्ण विधेयक पास हुए. इनमें बिहार माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक, बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला विधेयक, बिहार सरकारी परिसर (आवंटन, किराया, वसूली एवं बेदखली) संशोधन विधेयक, बिहार खेल विवि (संशोधन) विधेयक और बिहार विनियोग (संख्या-4) विधेयक शामिल रहे. इसके साथ ही सत्र के दौरान कुल 809 प्रश्न स्वीकृत हुए, जिनमें 29 अल्पसूचित व 681 तारांकित रहे. इनमें 692 के उत्तर प्राप्त हुए. अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र में कुल 103 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, 154 निवेदन और 112 याचिकाएं प्राप्त हुए, जबकि 98 गैर सरकारी संकल्प की सूचना पर सदन में चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version