14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र 24 और 25 को, पहले दिन विश्वास मत हासिल करेगी सरकार

महागठबंधन की नयी सरकार पहली बार विधानसभा में अपना विश्वास का मत हासिल करेगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सदन की कार्यवाही के लिए दो ही एजेंडा तय किया गया है. पहला, सरकार का विश्वास मत हासिल करना और दूसरा अध्यक्ष के प्रति अविश्वास का प्रस्ताव पर चर्चा तथा नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाना.

बिहार विधानमंडल का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 अगस्त बुधवार से आरंभ हो रहा है. 24 अगस्त को विधानसभा की कार्यवाही आरंभ होगी. 24 और 25 अगस्त को होने वाली सदन की बैठक में महागठबंधन की नयी सरकार विधानसभा में विश्वास का मत हासिल करेगी. साथ ही मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा नहीं दिये जाने की स्थिति में पचास से अधिक विधायकों द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

दूसरे दिन नये अध्यक्ष का चुनाव हाेगा

दूसरे दिन नये अध्यक्ष का चुनाव हाेगा. इधर, विधान परिषद में 24 अगस्त काे नये सभापति पद के लिए दोपहर 12 बजे तक नामांकन लिये जायेंगे. अगले दिन सत्र के दौरान सभापति पद के लिए चुनाव कराये जायेंगे. एक ही नामांकन की स्थिति में निर्विरोध चयन होगा. सूत्रों के मुताबिक विधान परिषद के नये सभापति पद के लिए जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर का नामांकन 24 अगस्त को होगा.

पिछली दफा कार्यकारी सभापति के चुनाव के दौरान सदन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्ताव दिया था और उपनेता सुशील कुमार मोदी ने समर्थन किया था. उम्मीद की जा रही है कि इस बार जदयू की ओर से नये सभापति के नामांकन का प्रस्ताव आयेगा और राजद व कांग्रेस की ओर से समर्थन होगा.

24 अगस्त को क्या होगा

महागठबंधन की नयी सरकार पहली बार विधानसभा में अपना विश्वास का मत हासिल करेगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सदन की कार्यवाही के लिए दो ही एजेंडा तय किया गया है. पहला, सरकार का विश्वास मत हासिल करना और दूसरा अध्यक्ष के प्रति अविश्वास का प्रस्ताव पर चर्चा तथा नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाना.

विधानसभा अध्यक्ष का रुख स्पष्ट नहीं

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम तक मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कोई रूख स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो 24 अगस्त को सदन की कार्यवाही के दौरान अपने पद पर बने रहेंगे या इससे पहले बदले राजनीतिक समीकरण को देखते हुए पद से इस्तीफा दे देंगे. ऐसी स्थिति में जब बुधवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होगी तो पहला एजेंडा मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की होगी.

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई तो आसन पर उपाध्यक्ष रहेंगे

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अध्यक्ष अासन पर नहीं बैठेंगे. सदन की कार्यवाही विधानसभा के उपाध्यक्ष को चलाना होगा. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की स्थिति में अगले दिन नये अध्यक्ष का चुनाव होगा.

Also Read: Bihar Politics : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमलावर, जानें क्या कहा
अध्यक्ष का पहले हो गया इस्तीफा तो सरकार विश्वास मत हासिल करेगी

सदन की कार्य संचालन नियमावली के अनुसार यदि मौजूदा अध्यक्ष का इस्तीफा सदन को कार्यवाही आरंभ होने के पूर्व प्राप्त हो गया तो सरकार पहले विश्वास का मत हासिल करेगी. इस दौरान आसन पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी विराजमान होंगे. अगले दिन नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. यह तय है कि नया विधानसभा अध्यक्ष राजद कोटे से होंगे.

आज भाजपा विधायक दल की बैठक

विधानमंडल के सत्र को लेकर मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है. प्रदेश कार्यालय में शाम साढुे पांच बजे शुरू होने वाली इस बैठक में दोनों सदनों में विपक्ष के नेता का नाम तय होेने की संभावना है. भाजपा दोनों ही सदनों में एकमात्र विपक्षी पार्टी रह गयी है.

Also Read: शिक्षक अभ्यार्थियों की पिटाई पर सुशील मोदी का सरकार पर वार, कहा दोषी अधिकारी को किया जाया निलंबित
विधानसभा में सदस्यों की मौजूदा स्थिति

सत्ताधारी दल : राजद-79, जदयू-45, कांग्रेस-19, भाकपा माले-12, हम-04, माकपा-02, भाकपा-02, निर्दलीय-01 और एआइएमआइएम-01. हां पक्ष-165.

विपक्ष में :: भाजपा-76, खाली-02

कुल- 243.

विधान परिषद में सदस्यों की संख्या

जदयू-25, राजद-14,कांग्रेस-04,भाकपा-02,हम-01,

रालोजपा-01, निर्दलीय-05

भाजपा-23.

Published By : Anand Shekhar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें